मुंबई। बिजली, पूंजीगत सामान तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 171.99 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,049.33 अंक पर पहुंच गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.05 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,230.45 अंक पर था।
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, टाटा स्टील, एलएंडटी, टाइटन और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 3 प्रतिशत तक की बढ़त में थे। पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 433.15 अंक या 1.13 प्रतिशत के नुकसान से 37,877.34 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 122.05 अंक या 1.08 प्रतिशत टूटकर 11,178.40 अंक पर बंद हुआ था। (भाषा)