Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेंसेक्स 135 अंक से अधिक चढ़ा, इन शेयरों में दिखी तेजी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेंसेक्स 135 अंक से अधिक चढ़ा, इन शेयरों में दिखी तेजी
, मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (11:05 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर सकारात्मक रुख के बीच आईटीसी, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 135 अंक से अधिक चढ़ गया।
 
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 138.57 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 61,447.48 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 35.50 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 18,343.60 पर आ गया।
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.49 प्रतिशत की बढ़त सन फार्मा में हुई। इसके अलावा आईटीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी लाल निशान में थे।
 
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को सकल आधार पर 855.47 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी हुआ टेक्निकल ग्लिच?, राहुल गांधी ने कसा तंज