Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 121 और निफ्टी 33 अंक उछला

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 121 और निफ्टी 33 अंक उछला
, मंगलवार, 28 जून 2016 (18:26 IST)
मुंबई। मानसून की प्रगति से उत्साहित निवेशकों की मजबूत लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी दिवस की गिरावट के बाद तेजी लौट आई। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 121.59 अंक अर्थात 0.46 फीसदी उछलकर 26524.55 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 33.15 अंक यानी 0.41 फीसदी बढ़कर 8127.85 अंक पर बंद हुआ।
इस वर्ष मानसून की अवधि लंबी होने के अनुमान से ग्रामीण इलाकों में माँग बढ़ने की उम्मीद में हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बहार लौट आई। हालाँकि बाजार पर अभी भी ब्रिटेन के यूरोपीय संघ का साथ छोड़ने (ब्रेग्जिट) के फैसले का दबाव बना हुआ है।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 7.7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 26410.66 अंक पर खुला और थोड़ी देर बाद ही 26378.46 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। दोपहर बाद अचानक लिवाली बढ़ने से यह 26583.33 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। अंत में पिछले दिवस के 26402.96 अंक के मुकाबले 121.59 अंक चढ़कर 26524.55 अंक पर रहा।
 
निफ्टी 8096.05 अंक पर लगभग सपाट खुला। बिकवाली होने से कुछ देर बाद यह 8086.85 अंक के निचले स्तर पर आ गया। लिवाली के बल पर बीच सत्र के बाद यह 8146.35 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ। अंत में गत दिवस के 8094.70 अंक की तुलना में 33.15 अंक ऊपर 8127.85 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.48 फीसदी की बढ़त लेकर 11459.21 अंक और स्मॉलकैप 0.79 फीसदी मजबूत होकर 11540.15 अंक पर बंद हुआ।
 
इस दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेक और आईटी समूह की 0.89 फीसदी तक की गिरावट को छोड़कर बीएसई के शेष 17 समूहों में तेजी रही। दूरसंचार समूह ने सर्वाधिक 2.26 फीसदी का मुनाफा कमाया। वहीं, तेल एवं गैस, धातु, ऊर्जा और एफएमसीजी समूह के शेयर भी 1.75 फीसदी तक चढ़े। बीएसई में कुल 2786 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1596 बढ़त और 999 गिरावट पर रहे जबकि 191 में स्थिरता रही। (वार्ता)  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिक्षिका के मुंह पर छात्राओं ने पोती कालिख