नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी आज बुधवार को सेंसेक्स 33.84 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58971.43 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी 11.80 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 17550.20 के स्तर पर खुला।
आज शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 33.84 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58971.43 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.80 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 17550.20 के स्तर पर खुला। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 710 अंक या 1.21 फीसदी चढ़ा था। शुरुआती कारोबार में 1302 शेयरों में तेजी आई, 408 शेयरों में गिरावट आई और 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बाजार की शुरुआत के दौरान सुबह 9.04 बजे सेंसेक्स 153.31 अंक (0.26 फीसदी) ऊपर 59158.58 के स्तर पर था, वहीं निफ्टी 37.80 अंक ऊपर 17599.80 पर था। इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी। निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले पर रहेगी। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुख, डॉलर के मुकाबले रुपए के उतार-चढ़ाव और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों से भी घरेलू बाजार की दिशा तय होगी।