Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेयर बाजार में रही लगातार 8वें दिन भी तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी में रही बढ़त

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेयर बाजार में रही लगातार 8वें दिन भी तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी में रही बढ़त
, मंगलवार, 2 मई 2023 (17:42 IST)
mumbai stock market: मुंबई के स्थानीय शेयर बाजारों (local stock markets) में मंगलवार को 8वें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 242 अंक से अधिक की बढ़त में बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (nifty) भी 82.65 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,147.65 अंक पर बंद हुआ।
 
विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Infosys and Reliance Industries) के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। साथ ही एशिया के अन्य बाजारों में मजबूती के रुख तथा अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी (माल एवं सेवा कर) (Goods and Services Tax) संग्रह से भी बाजार को समर्थन मिला।
 
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 242.27 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,354.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 373.8 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.65 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,147.65 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, मारुति, इन्फोसिस, पॉवरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, ऐक्सिस बैंक, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और नेस्ले शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ। वित्त मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गया। यह किसी 1 महीने में अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी संग्रह है।
 
वहीं नए कारोबार में अच्छी वृद्धि, बेहतर अंतरराष्ट्रीय बिक्री और कीमत दबाव कुछ कम होने तथा आपूर्ति व्यवस्था में सुधार से देश में विनिर्माण गतिविधियों में तेजी आई है और अप्रैल में यह 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधन सूचकांक (पीएमआई) मार्च में 56.4 से बढ़कर अप्रैल में 57.2 हो गया।
 
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 3,304.32 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। बाजार को अब अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के बुधवार को नीतिगत दर के बारे में निर्णय का इंतजार है। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत घटकर 79.03 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rahul Gandhi defamation case : राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' केस में गुजरात हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, जून में आएगा फैसला