Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार में रही लगातार दूसरे दिन भी तेजी, सेंसेक्स 75 और निफ्टी भी 25.85 अंक चढ़ा

हमें फॉलो करें शेयर बाजार में रही लगातार दूसरे दिन भी तेजी, सेंसेक्स 75 और निफ्टी भी 25.85 अंक चढ़ा
, मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (18:34 IST)
  • शेयर बाजार में रही लगातार दूसरे दिन भी तेजी
  • सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही
  • ब्रेंट क्रूड में रही गिरावट
Mumbai Stock Exchange। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 74 अंक से अधिक के लाभ में रहा। कुछ बड़ी कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम के बीच बिजली और कुछ वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई। हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और वैश्विक बाजारों में नरम रुख से बाजार के लाभ पर अंकुश लगा।
 
उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 74.61 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,130.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 60,268.67 अंक तक गया और नीचे में 60,202.77 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.85 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,769.25 अंक पर बंद हुआ।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी जारी रही, हालांकि कमजोर वैश्विक रुख के साथ मंदड़ियों ने रुख को बदलने के कई प्रयास किए। उन्होंने कहा कि निवेशक काफी सतर्क हैं, क्योंकि उन्हें अमेरिका के जीडीपी और पीसीई (व्यक्तिगत खपत व्यय) महंगाई दर का इंतजार है। ऐसी संभावना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व 3 मई को नीतिगत दर में एक बार फिर से 0.25 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है।
 
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा 2.38 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा बजाज फिनसर्व 2.11 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 1.66 प्रतिशत चढ़े। भारती एयरटेल, एसबीआई, एलएंडटी में क्रमश: 1.60 प्रतिशत, 1.28 प्रतिशत और 0.92 प्रतिशत की तेजी रही। इसके उलट नुकसान में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., टेक महिंद्रा, सन फार्मा, विप्रो और ऐक्सिस बैंक शामिल हैं। इनमें 1.47 प्रतिशत तक की गिरावट रही।
 
कोटक सिक्योरिटीज लि. के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान (खुदरा) ने कहा कि बाजार में निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। इसका कारण वैश्विक बाजारों में नरम रुख है। निवेशकों ने धातु, तेल एवं गैस क्षेत्रों की कंपनियों में चुनिंदा लिवाली की। सबसे बड़ी चिंता यह है कि अमेरिका तथा यूरोपीय देशों में नीतिगत दर में वृद्धि का सिलसिला जारी रह सकता है। इससे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में नरमी बढ़ सकती है और वृद्धि पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
 
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि जापान का निक्की लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा।
 
अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को मिला-जुला रुख रहा। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 412.27 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव साल में किसानों पर मेहरबान शिवराज सरकार, फसलों के नुकसान पर अब मिलेगा ज्यादा मुआवजा