मुंबई। अमेरिका और दुनिया के अन्य प्रमुख देशों के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव से वैश्विक स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली के दबाव में सोमवार को घरेलू स्तर पर भी निवेश धारणा कमजोर रही जिससे बीएसई का सेंसेक्स 219 अंक और एनएसई का निफ्टी 59 अंक उतर गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 219.25 अंक गिरकर 35470.35 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 59.40 अंक उतरकर 10762.45 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह की छोटी और मझौली कंपनियों पर भी बिकवाली का दबाव रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.80 फीसदी लुढ़ककर 15713.05 अंक पर और स्मॉलकैप 0.89 प्रतिशत फिसलकर 16392.48 अंक पर रहा।
बीएसई के अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिनमें इंडस्ट्रीयल 1.83 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.55 प्रतिशत, ऑटो 1.51 प्रतिशत, एनर्जी 1.40 प्रतिशत, सीजी 1.31 प्रतिशत और रियलटी 1.24 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में टेक 0.58 प्रतिशत, आईटी 0.85 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई का सेंसेक्स करीब 100 अंकों की तेजी लेकर 35783.75 अंक पर खुला और शुरुआत में ही लिवाली के बल पर 35806.97 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा।
इसके बाद वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों से निवेश धारणा कमजोर होने से बिकवाली शुरू हो गई और सेंसेक्स 35430.11 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 35689.60 अंक की तुलना में 219.25 अंक अर्थात 0.61 फीसदी लुढ़ककर 35470.35 अंक पर रहा।
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी लगभग स्थिर 10822.90 अंक पर खुला। लिवाली के जोर पकड़ने पर यह 10831.05 अंक तक चढ़ा लेकिन इसी दौरान बिकवाली शुरू होने से यह 10762.45 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले सत्र के 10821.85 अंक की तुलना में 59.40 अंक अर्थात 0.55 फीसदी गिरकर 10762.45 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2747 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 858 बढ़त में और 1729 गिरावट में रहे जबकि 160 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)