Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स, निफ्टी की सतर्क शुरुआत, अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 3 प्रतिशत चढ़ा

हमें फॉलो करें सेंसेक्स, निफ्टी की सतर्क शुरुआत, अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 3 प्रतिशत चढ़ा
, मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (10:46 IST)
मुंबई। लगातार 8 कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद उच्च स्तर पर निवेशकों द्वारा मुनाफा काटने से मंगलवार को शेयर बाजार सतर्क रुख के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद 12.17 अंक या 0.03 प्रतिशत के लाभ के साथ 40,605.97 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 4.40 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,935.35 अंक पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सबसे अधिक करीब 3 प्रतिशत की बढ़त में था।
 
भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टाइटन, आईटीसी, कोटक बैंक और एलएंडटी के शेयर भी लाभ में थे, वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, ऐक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 84.31 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,593.80 अंक पर बंद हुआ था वहीं निफ्टी 16.75 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,930.95 अंक रहा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना वायरस Live Update : देश में कोरोनावायरस के 55,342 नए मामले