Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रिटेन में बेकाबू वायरस से वैश्विक बाजारों में हड़कंप, सेंसेक्स ने भी लगाया 1,407 अंक का गोता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bombay stock market
, सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (17:39 IST)
मुंबई। ब्रिटेन में कोविड-19 महामारी को लेकर नया तनाव लेने को लेकर घबराहट के बीच सोमवार को सेंसेक्स 1,407 अंक का गोता लगा गया। वैश्विक बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली का सिलसिला चलने से स्थानीय बाजारों की धारणा भी बुरी तरह प्रभावित हुई।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,406.73 अंक या 3 प्रतिशत के नुकसान से 45,553.96 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 432 अंक या 3.14 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 13,328.40 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के सभी शेयर नुकसान में रहे। ओएनजीसी के शेयर में करीब 9 प्रतिशत की गिरावट आई। इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, एनटीपीसी, आईटीसी, ऐक्सिस बैंक और पॉवरग्रिड के शेयर भी 7 प्रतिशत तक टूट गए। रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख-रणनीति विनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली दबाव देखने को मिला। 1 दिन में निवेशकों की करीब 7,000 अरब रुपए की पूंजी डूब गई।
 
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में कोविड-19 को लेकर नई चिंता तथा कोविड-19 के टीकों को लेकर संदेह उठने के बीच वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड्स, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया और इटली सहित कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से उड़ानों पर रोक लगा दी है।
ब्रिटिश सरकार ने चेताया है कि वायरस का नया प्रकार बेकाबू है। ब्रिटेन ने रविवार से लंदन और अन्य क्षेत्रों में सख्त लॉकडाउन लगा दिया है। भारत ने भी 23 से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से भी उड़ानों को स्थगित कर दिया है। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग और जापान के निक्की में गिरावट आई, वहीं चीन के शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में मामूली बढ़त दर्ज हुई। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 5.30 प्रतिशत टूटकर 49.49 प्रति डॉलर पर आ गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा, AQI सीमारेखा के पार