Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आज के बाजार पर नज़र

बैंकिंग और टेलिकॉम पर रखें नज़र

Advertiesment
हमें फॉलो करें आज के बाजार पर नज़र
, गुरुवार, 27 दिसंबर 2007 (12:35 IST)
- राजेश पालवीय
सोमवार को अत्यधिक लाभ के बाद शेयर बाजार ऊँचे बिंदु पर बंद हुआ। एशिया में मंदी के बावजूद यहाँ उठापठक की स्थिति नजर आई। गुरुवार को भी इसके ऊँची छलांग लगाने के आसार हैं।

निफ्टी में अगला गतिरोधक बिंदु 6080 है, जो कल तक बढ़कर 6150 बिंदु तक पहुँच सकता है। हम मान सकते हैं कि जनवरी 2008 के अनुबंध के तहत भविष्य में उच्च लाभ प्राप्ति की संभावना हो सकती हैं।

सरकार ने ट्राई की टेलिकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम प्रदान करने की नीति पर अमल करके इस क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन की नींव रखी है। इस नीति द्वारा टेलिकॉम क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है।

आज के शेयर बाजार को प्रभावित करने वाले प्रमुख क्षेत्र हैं- बैंकिंग, चीनी उद्योग, टेलिकॉम व इंफ्रास्ट्रक्चर। आईटी व तेल के स्टॉक्स काफी लाभान्वित करने वाले प्रतीत होते हैं।

साथ ही पार्श्वनाथ डेवलपर्स, अन्सल इन्फ्रा, आइडिया, रेणुका शुगर, सीएआईआरएन, कैनरा बैंक, रिलायंस एनर्जी, रिलायंस पेट्रो व एयर डेक्कन के स्टॉक्स पर भी नजर रखना आवश्यक है।

भविष्य के स्टॉक्स पर एक नजर-

पार्श्वनाथ डेवलपर्स : सीएमपी 422। यदि यह बिंदु 415 से ऊपर बना रहा तो जल्द ही 435/440 का लक्ष्य भी पार कर जाएगा।

रेणुका शुगर : सीएमपी 1030। यदि यह 1010 बिंदु के ऊपर अपनी स्थिति मजबूत बनाए रहा, तो जल्द ही 1060/1085 का लक्ष्य भी पार कर जाएगा।

सीएआईआरएन इंडिया : सीएमपी 241.50। यदि इसने 236.50 बिंदु के ऊपर अपनी स्थिति पर पकड़ बनाए रखी, तो 250/257 का लक्ष्य पार कर जाएगा।

एयर डेक्कन : सीएमपी 274। यदि यह 269 बिंदु के ऊपर अपनी स्थिति मजबूत बनाए रहा, तो जल्द ही 287/295 का लक्ष्य भी पार कर जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi