Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंपनी गतिविधियाँ

Advertiesment
हमें फॉलो करें कंपनी गतिविधियाँ
, सोमवार, 31 दिसंबर 2007 (11:57 IST)
* बजाज हिन्दुस्तान लि. ने घरेलू तथा विदेशी बाजारों में 3.50 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने तथा यूपी सरकार द्वारा प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए एक ज्वाइंट वेंचर स्पेशल पर्पज व्हीकल के माध्यम से बिड दाखिल करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

* लिबर्टी शूज लि. की शत-प्रतिशत सहायक कंपनी लिबर्टी रिटेल रिवोल्यूशन लि. ने 10 रुपए फेस वेल्यू के 6.50 लाख शेयर्स 140 रुपए प्रीमियम पर बेचकर 9.75 करोड़ रुपए विस्तारीकरण योजना के लिए जुटाए हैं। लिबर्टी शूज के पास अब इस सहायक कंपनी के 99,96,150 शेयर्स (93.86 प्रतिशत) हैं।

* इंडिया सीमेंट लि. ने वरीयता आधार पर 2,06,89,000 शेयर्स संस्थागत निवेशकों को आवंटित किए हैं।

* यू-फ्लेक्स लि. ने एफआईआई की निवेश सीमा बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने, वरीयता आधार पर 98 लाख शेयर्स एवं 98 लाख वारंट्स जारी करने तथा 25 करोड़ डॉलर तक की राशि के एफसीसीबी, एडीआर-जीडीआर आदि जारी करने का निर्णय लिया है।

* एशियन ऑइलफील्ड सर्विसेज लि. की ईजीएम में गैर प्रमोटर ग्रुप को 190 रुपए की दर से 15 लाख इक्विटी शेयर और 12 लाख वारंट्स अलॉट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

* नएबीजी शिपयार्ड लि. ने संस्थागत निवेशकों को वरीयता आधार पर 1 करोड़ शेयर्स तथा प्रमोटर कंपनी को 50 लाख वारंट्स जारी करने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

* मोरपेन लेबोरेटरीज लि. ने जीएल इंडिया मॉरीशस लि. को 3,85,30,000 शेयर्स एवं 1,35,20,000 कन्वर्टिबल वारंट्स जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके साथ ही प्रमोटर्स को 1000 आउटस्टैंडिंग वारंटों के कन्वर्शन पर 10 करोड़ शेयर्स अलॉट किए गए हैं।

* इलेक्ट्रो स्टील कास्टिंग लि. ने स्टेमकोर मेटल्स लि., साइप्रस को वरीयता आधार पर 1.22 करोड़ वारंट्स जारी करने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। ये वारंट्स 81 रुपए के भाव पर इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi