बुधवार को बाजार के कमजोर रहने की संभावना है। निफ्टी 6050 से 6040 के स्तर के बीच खुल सकता है। निफ्टी के 6000 से 5920 के स्तर पर बाजार में मुनाफा वसूली हो सकती है। यदि निफ्टी 6050 के स्तर तक खुद को कायम रख पाता है तो फिर इसमें खरीदारी का माहौल देख सकते हैं और फिर यह 6100 से 6130 के स्तर तक पहुँच सकता है।
धातु, ऑटोमोबाइल, पावर स्पेस और आईटी स्टाकों में मुनाफा वसूली हो सकती है। एमआरपीएल, पैट्रोनेट, रेणुका, बैंक ऑफ इंडिया और आइडिया के शेयरों में बिकवाली का माहौल देख सकते हैं।
मंगलवार का बाजार- मंगलवार को बाजार बेहद कमजोर रहा। एशियाई बाजारों में भारतीय बाजार सबसे कमजोर रहा। भारी बिकवाली के दबाव में बाजार में मुनाफा वसूली का माहौल रहा और बाजार लगातार गिरता रहा। निफ्टी 6100 के स्तर से नीचे रहा।
बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी, पावर और कैपिटल स्टाकों में भारी गिरावट रही। बाजार में दिन भर में कुल 92895.01 करोड़ रुपए का टर्नओवर रहा।
रिलायंस पावर- देश के शेयर बाजार के इतिहास में यह सबसे बड़ा आईपीओ है। रिलायंस पावर के आज खुले आईपीओ को मिले जोरदार समर्थन से इसकी प्रवर्तक कंपनी रिलायंस एनर्जी का शेयर 4.42 प्रतिशत अर्थात 109.45 रुपए टूटकर 2364.55 रुपए पर बंद हुआ।
सत्र के शुरू में कल 20728.05 अंक की तुलना में 20836.47 अंक पर मजबूत खुला सेंसेक्स थोड़ा और सरककर ऊपर में 20872.93 अंक तक गया और इसके बाद बिकवाली दबाव से 670 अंक टूटकर 20203.63 अंक तक गिरा और समाप्ति पर कुछ सुधरने के बावजूद 20251.09 अंक पर 476.96 अंक अर्थात 2.30 प्रतिशत नीचा रहा। एनएसई का निफ्टी 132.65 अंक अर्थात 2.14 प्रतिशत की गिरावट से 6074.25 अंक पर बंद हुआ।
बिकवाली के दबाव में बीएसई के मिडकैप और स्माल कैप भी नहीं बच पाए। इनमें क्रमश: 105.01 तथा 107.10 अंक का नुकसान हुआ। अन्य सूचकांकों में सर्वाधिक गिरावट इंजीनियरिंग वस्तुओं के सूचकांक में 374.44 अंक की रही। बैंकेक्स 300.38 अंक, धातु, आइल ऐंड गैस पीएसयू और रियलटी वर्ग के समूहों के शेयरों में दो सौ अंक से अधिक का नुकसान हुआ।
सत्र में बीएसई में कुल 2888 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से 1869 कंपनियों के शेयर गिरे जबकि 988 में लाभ और 31 में स्थिरता रही। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 27 नुकसान और तीन में लाभ रहा। नुकसान वाली श्रेणी में सर्वाधिक गिरावट दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल में रही। इसका शेयर 5.51 प्रतिशत अर्थात 50 रुपए के नुकसान से 857.30 रुपए रह गया। सोमवार को इसमें 6.05 प्रतिशत का घाटा हुआ था।
आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी लिमिटेड, रिलायंस कम्युनीकेशंस, सत्यम कंप्यूटर, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ,एलऐंडटी और एचडीएफसी के शेयर सेंसेक्स के घाटे वाले पहले दस शेयरों में शामिल रहे।
*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।