Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैसा रहेगा सोमवार को बाजार

हमें फॉलो करें कैसा रहेगा सोमवार को बाजार

राजेश पालवीया

सोमवार का दिन साल 2007 का आखिरी दिन रहेगा। साल 2007 शेयर बाजारों के लिए सफल रहा है और इस दौरान बाजार ने वह ऊँचाई देखी जो पहले कभी नहीं देखी गई।

उम्मीद है कि सोमवार को बाजार में शुरुआत से ही रौनक रहेगी। निफ्टी शुक्रवार को 6080 तक उठा था और हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह सोमवार को अपना लेवल पार करके 6140-6150 तक पहुँच जाए।

सोमवार को इंफ्रास्ट्रक्चर, रीयल स्टेट, बैंकिंग, ऑयल और इंटरटेनमेंट क्षेत्रों में उछाल देखने की प्रबल संभावना है। संभावना यह भी है कि पार्श्वनाथ, डीएलएफ, अंसल इंफ्रास्ट्रक्चर, कैनरा बैंक, बड़ौदा बैंक, इंडियन ऑयल, एस्सार ऑयल, आईनॉक्स, टाटा स्टील, टीटीएमएल की तरफ खरीदारों का विशेष रुझान हो सकता है।

प्रमुख स्टॉक के तकनीकी पहलू-

डीएलएफ : सीएमपी 1066- अगर डीएलएफ 1048 तक भी बना रहा तो बाद में यह 1085/1098 तक जा सकता है।
कैनरा बैंक : सीएमपी 311- अगर यह 206 तक भी खुद को मेनटेन कर पाया तो बाद में यह 322/330 तक जा सकता है।
इंडियन ऑयल : सीएमपी 738- अगर यह 722 के ऊपर भी रहा तो 750/765 तक जा सकता है।
टाटा स्टील : सीएमपी 931- यदि इस स्तर तक टाटा खुद को बनाए रखे तो बाद में यह 948/960 तक जा सकता है।
टीटीएमएल: सीपीएम 61- यह 59 तक भी बना रहा तो 66/68 तक जा सकता है।
ओरकिड केमिकल : सीएमपी 295- अगर यह 285 तक भी बना रहा तो बाद यह 312/325 तक पहुँच सकता है।

शुक्रवार का बाजार : शुक्रवार को बाजार एक जोरदार सत्र के बावजूद सामान्य अवस्था में बंद हुआ। एशियाई और यूरोपीय बाजारों में अपेक्षाकृत कम उत्साह रहा। सीमा पार से बेनजीर भुट्‍टो की हत्या की खबर का सीधा असर बाजार पर देखा गया।

मिडकैप और स्माल कैप स्टॉक में फिर उछाल रहा। कंज्यूमर ड्‍यूरेबल, धातु, रीयलटी सेक्टर की आज बाजार में धूम रही। भूषण स्टील, पार्श्वनाथ, यूनिटी रिलायंस इंडस्ट्रीस, आरईएल, डीएलएफ, मधुकोन प्रोजेक्ट्‍स और हिंदुस्तान जिंक आज कारोबार में अग्रणी रहे।

आज बाजार में औसत कारोबार ही हुआ। भूषण स्टील, पार्श्वनाथ, डीएलएफ, मधुकोन प्रोजेक्ट्‍स, आलोक, इंडस्ट्रीस आरएनआरएल, टीटीएमएल, के स्टॉक ने धूम मचाई।

जिनकी चर्चा रही-
भारती एयरटेल- एक ख्यात इन्वेस्टर ने भारती इंफ्राटेल में 1 बिलियन डॉलर इंवेस्ट करने में रूचि दिखाई।
गैल इंडिया- गैल, आरसीएफ ने कोल गेसिफिकेशन के एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi