Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुरुवार के बाजार का पूर्वानुमान

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेंसेक्स आरबीआई रेट

राजेश पालवीया

, बुधवार, 23 जनवरी 2008 (21:28 IST)
पिछले दिनों की गिरावट के बाद बाजार में बुधवार को रिकवरी हुई है। अनुमान है कि जैसे ही सेंसेक्स 18000 अंकों के पार होगा, हम देखेंगे कि रीयल स्टेट सेक्टर बाजार में फिर से चर्चा का विषय बन जाएगा। आईपीओ मनी रिफंड और आरबीआई रेट से बाजार की लिक्विडिटी बढ़ेगी और यह और बेहतर होगा।

गुरुवार को भी हम बाजार में बढ़ोतरी होने की उम्मीद कर सकते हैं। बाजार 150 से 200 अंकों के अंतर से खुल सकता है। सेंसेक्स 17750 से 17800 अंकों के बीच खुल सकता है। यदि सेंसेक्स 17800 के स्तर के बाद बना रहता है तो फिर हम इसमें 18000/18270 तक की बढ़त देख सकते हैं। दूसरी तरफ सेंसेक्स को 17515 और 17140 के बीच अच्छा सपोर्ट है।

गुरुवार को हम बैंकिंग, पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टाकों में अच्छा रुझान देख सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनेरा बैंक, ओरिएंटल बैंक, एनटीपीसी, जेपी हाइड्रो, जेपी एसोसिएट्‍स, यूनीटेक के शेयर चर्चा में रह सकते हैं।

बुधवार का बाजार- पिछले सात दिनों की लगातार गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार संभले, जिससे निवेशकों के चेहरे पर कुछ हद तक मुस्कान लौट आई। बुधवार को बाजार काफी हद तक सुधार के साथ खुला और पूरे दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 864 अंकों की बढ़त रही।

शेयर बाजारों में सुबह से ही भारी तेजी देखी गई। सेंसेक्स कल के 16729.94 अंक की तुलना में सात सौ से अधिक अंक की जोरदार बढत के साथ 17415.26 अंक पर खुला और बढ़ता हुआ 17997.11 अंक तक गया।

इस दौरान पिछले कई दिनों की भांति उठापटक निरंतर बनी रही और यह 16951.03 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 864.13 अंक अर्थात 5.17 प्रतिशत की बढत से 17594.07 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के साथ ही बीएसई के सभी वर्गों के सूचकांकों में खासी बढ़त देखने को मिली।

निफ्टी 304.10 अंक अर्थात 6.21 प्रतिशत की जोरदार बढ़त से 5203.40 अंक पर पहुँच गया। बाजार सूत्रों के मुताबिक जोरदार बढ़त के बावजूद पिछले दो दिन भारी उठापटक से भयभीत निवेशकों का डर अभी पूरी तरह दूर नहीं हुआ है। फैडरल रिजर्व ने आपात कदमों के तहत ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की कटौती कर इसे साढे़ तीन प्रतिशत किया। यह ब्याज दरें 2005 के बाद की न्यूनतम हैं।

बीएसई का मिडकैप और स्मालकैप भी अच्छी बढत लेकर बंद हुए। इनमें क्रमश: 587.06 अंक तथा 396.95 अंक की बढोतरी हुई। रियलटी सूचकांक 1088.83 अंक, धातु 966.97, आयल एंड गैस 870.80, बैंकेक्स 572.89 अंक का सुधार हुआ। कैपीटल गुड्स का सूचकांक 768.40 अंक बढ़ा।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

फेड ने दी शेयर बाजारों को संजीवनी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi