janma asthmi

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाजार में उतार-चढ़ाव का खेल जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेयर बाजारों बंबई स्टॉक एक्चेंज

राजेश पालवीया

, बुधवार, 30 जनवरी 2008 (18:57 IST)
पिछले दिनों की तरह बुधवार का दिन भी शेयर बाजारों के लिए निराशाजनक रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज दिन भर बिकवाली का दबाव देखा गया। बाजार में आज कुल 73108.25 करोड़ का टर्नओवर रहा।

एस्सार आइल, सनफार्मा, टाटा केमीकल, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, चंबल फर्टीलाइजर, एनटीपीसी में आज अच्छा कारोबार देखा गया।

बीएसई में कुल 2787 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से करीब एक चौथाई अर्थात 726 कंपनियों के शेयर ही फायदे में रहे जबकि 72.41 प्रतिशत अर्थात 2018 कंपनियों के शेयर घाटे में और 43 में कोई घटबढ़ नहीं हुई। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में आठ लाभ, 21 नुकसान और एक में स्थिरता रही।

रिजर्व बैंक से ब्याज दरों में कमी की बाजार को काफी उम्मीद थी और इसमें किसी प्रकार की कटौती नहीं होने से बाजार में निराशा का माहौल है। बीएसई में बैंकिंग वर्ग का सूचकांक आज दूसरे दिन भी खासी गिरावट में रहा। इसमें 220.56 अंक और निकल गए।

फेडरल ओपन मार्केट कमेटी मीटिंग से उम्मीद- सारी उम्मीदें अब फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की मीटिंग पर लगी हैं। बाजार फिलहाल ऐसी स्थिति में है, जहाँ कुछ कहना मुश्किल है। निवेशकों के चेहरों पर एक डर है और वे फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की मीटिंग से बहुत उम्मीद लगाए बैठे हैं।

यदि ब्याज दर में 0.25 की कटौती हुई तो यूएस मार्केट 3 से 5 प्रतिशत नीचे आ सकते है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। लेकिन यदि यह दर 0.50 अंक रही तो बाजार में रौनक लौट सकती है और बाजार के ऊपर उठने की संभावना है।

हमारा बाजार- भारतीय बाजार फिलहाल ऐसी स्थिति में हैं जहाँ उसके बारे में कोई अटकले लगाना आसान नहीं है। बाजार में तेजी-मंदी का खेल जारी है और बाजार विशेषज्ञों के अलावा निवेशक भी किसी भी अनुमान से बच रहे हैं।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi