Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाजार में मंगलवार को तेजी संभव

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेंसेक्स शेयर बाजार

राजेश पालवीया

, मंगलवार, 15 जनवरी 2008 (11:43 IST)
मंगलवार को शेयर बाजार में उम्मीद है कि सेंसेक्स 70 से 100 अंकों के अंतर से खुलेगा। यह 20775 से 20800 के स्तर बीच खुल सकता है। यदि सेंसेक्स खुद को 20800 के स्तर ऊपर खुद को कायम रख पाता है तो फिर हम इसमें 20890 से 21075 के स्तर तक तेजी देख सकते हैं।

लेकिन यदि यह 20775 के स्तर के ऊपर तक खुद को कायम नहीं रख पाया तो फिर इसमें 20590 से 20475 के स्तर तक की गिरावट देख सकते हैं।

मंगलवार को बैंकिंग, पावर, ऑइल और गैस स्टाकों में खरीदारी का माहौल देख सकते हैं। मंगलवार को आरईएल, एनटीपीसी, आरएनआरएल, शिपिंग कॉर्पोरेशन, बैंक बड़ौदा, आईसीआईसीआई, एडलैब्स, एक्सिस बैंक के शेयरों की माँग रहेगी।

मंगलवार के प्रमुख स्टाक-
शिपिंग कॉर्पोरेशन (सीएमपी 321)- अगर यह खुद को 314 तक के स्तर तक कायम रख पाया तो फिर यह 338 से 345 तक जा सकता है।
एनटीपीसी (सीएमपी 284)- यदि यह 277 के स्तर तक बना रहा तो 295 से 302 तक पहुँच सकता है।
आरएनआरएल (सीएमपी 222)- यदि यह खुद को 217 तक कायम रख पाया तो 230 से 237 तक का स्तर देख सकता है।
एक्सिस बैंक (सीएमपी 1268)- अगर यह खुद को 1250 तक भी कायम रख पाया तो बाद में यह 1285 से 1308 तक का स्तर देख सकता है।

सोमवार का बाजार- सोमवार को एक बार फिर बाजार में मुनाफा वसूली का माहौल देखा गया। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स नीचे गिरकर बंद हुआ। शेयर बाजारों के प्रमुख स्टाकों के लिए सोमवार का दिन मायूसी भरा रहा, लेकिन मिडकैप और स्माल कैप में खरीदारी का माहौल रहा।

एनर्जी स्टाक में अच्छी खरीदारी रही। ऑइल और गैस स्टाकों ने आज बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया। एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, आरएनआरएल, टाटा पावर, आरपीएल, एसबीआई जैसे स्टाकों में आज सक्रियता देखी गई।

कारोबार के दौरान बीएसई में लगातार उठापटक रही। शुरुआत में मजबूत खुला सेंसेक्स बढ़त को बनाए नहीं रख सका। हालाँकि एशिया के शेयर बाजारों में पाकिस्तान और चीन से मजबूती के समाचार थे।

सेंसेक्स शुक्रवार के 20827.45 अंक की तुलना में 20918.23 अंक पर मजबूत खुलने के बाद जल्दी ही गिरावट की गिरफ्त में आ गया। इसके बाद फिर छिटपुट समर्थन से ऊँचे में 20985.62 अंक तथा नीचे में 20661.90 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर 99.40 अंक अर्थात 0.48 प्रतिशत के नुकसान से 20728.05 अंक पर बंद हुआ।

पिछले कुछ दिनों से बिकवाली के दबाव में दिखे मिडकैप और स्मॉलकैप में सुधार का रुख था। इनमें क्रमश: 98.42 तथा 168.37 अंक की बढ़त रही। बीएसई के अन्य सूचकांकों में ऑटो मोबाइल में 38.54 अंक तथा सूचना प्रौद्योगिकी 116.82 अंक नीचे आया। बढ़त वाले सूचकांकों में बैंकेक्स, धातु, ऑइल एंड गैस और रियल‍िटी प्रमुख थे।

एनएसई का निफ्टी 6.70 अंक बढ़कर 6206.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद मझौली और लघु कंपनियों के शेयरों को मिले समर्थन से बीएसई का रुख सकारात्मक रहा। सत्र में 2881 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi