Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीएसई एवं एनएसई समाचार

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीएसई एनएसई समाचार
, रविवार, 26 अगस्त 2007 (17:49 IST)
* टेक सॉल्यूशंस लि. के 10 रुपए फेस वेल्यू वाले शेयर्स आज लिस्ट होंगे। कंपनी ने 730 रुपए के भाव पर शेयर जारी किए थे।

* विकास डब्ल्यूएसपी लि. के शेयरों में आज से बीएसई में ट्रेडिंग प्रारंभ होगी। कंपनी के शेयरों में 28 सितंबर 2001 को ट्रेडिंग सस्पेंड हुई थी।

* विलय एवं पुनर्गठन प्रक्रिया के पश्चात इन्नोवेटिव मरिन फूड्स लि. के 10 रुपए फेस वेल्यू वाले शेयर्स आज बीएसई में लिस्ट होंगे।

* केपीआर मिल लि. के 10 रुपए फेस वेल्यू वाले शेयर्स मंगलवार, 28 अगस्त को लिस्ट होंगे। कंपनी ने 225 रुपए के भाव पर इश्यू जारी किया था।

* लेंको इंडस्ट्रीज लि. के 10 रुपए फेस वेल्यू वाले शेयर्स मंगलवार, 28 अगस्त को एनएसई में लिस्ट होंगे। शुक्रवार को बीएसई में बंद भाव 38 रुपए था।

* आईएसएमटी लि. के 5 रुपए फेस वेल्यू वाले शेयर्स मंगलवार, 28 अगस्त को एनएसई में लिस्ट होंगे। शुक्रवार को बीएसई में बंद भाव 90 रुपए था।

* फोर्टिस फाइनेंशियल सर्विसेस लि. के शेयर्स 29 अगस्त को एक्सराइट होंगे। कंपनी 2 पर 1 के अनुपात में एट पार पर राइट शेयर्स जारी करेगी।

* पुरवनकरा प्रोजेक्ट्स लि. के 5 रुपए फेस वेल्यू वाले शेयर्स गुरुवार, 30 अगस्त को लिस्ट होंगे। कंपनी ने 400 रुपए के भाव पर इश्यू जारी किया था।

* यूनीमर्स इंडिया लि. के शेयरों में 31 अगस्त से ट्रेडिंग सस्पेंड होगी। कंपनी इक्विटी कैपिटल रिडक्शन प्रक्रिया के तहत प्रत्येक 10 में से 7 शेयर्स कैंसल कर रही है।

* ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लि. ने स्टॉक स्पिलिट के जरिए 2 रु. के शेयर को 1 रुपया फेस वेल्यू में बदलने का निर्णय लिया है। एक्स-डेट 10 सितंबर है।

* अमर राजा बेटरीज लि. के शेयर्स 19 सितंबर को स्पिलिट होंगे, कंपनी ने 10 रुपए फेस वेल्यू के शेयर को 2 रुपए में बदलने का निर्णय लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi