Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बुधवार को बाजार में बढ़त की उम्मीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेयर बाजार सेंसेक्स बीएसई एनएसई

राजेश पालवीया

, मंगलवार, 5 फ़रवरी 2008 (18:51 IST)
मंगलवार का दिन शेयर बाजार में कारोबार के हिसाब से शांत रहा। आज सुबह बाजार अपेक्षाकृत कम अंकों पर खुला लेकिन पूरे दिन इसमें एकरूपता बनी रही और दिन के अंत में यह सोमवार के मुकाबले थोड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ।

बाजार में आज कम वाल्यूम दर्ज किया गया। सोमवार को जहाँ बाजार का कुल कारोबार 59,672 करोड़ रुपए था, वह आज गिरकर कुल 48,740 करोड़ रह गया।

मंगलवार को धातु, पावर, शुगर, स्टाकों में अच्छा कारोबार देखा गया। बजाज हिन्द, टिस्को, सैल, जेपी हाइड्रो, आरएनआरएल, नागार्जुन फर्टीलाइजर, शोभा डेवलेपर्स के शेयरों की माँग रही।

बीएसई सेंसेक्स कारोबार के प्रारंभ में सोमवार के 18660.32 अंक की तुलना में करीब 70 अंक नीचे 18592.58 अंक पर खुला और सत्र में नीचे में 18509.54 अंक तथा ऊपर 18729.83 अंक चढ़ने के बाद फिर बिकवाली दबाव में आया और समाप्ति पर तेजी लगभग गायब दिखी। सत्र के अंत में सेंसेक्स में 18663.16 अंक पर 0.02 प्रतिशत अर्थात 2.84 अंक का मामूली सुधार था।

एनएसई का निफ्टी 20.40 अंक बढ़कर 5483.90 अंक पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप में क्रमश: 66.38 तथा 105 अंक का सुधार रहा। अन्य सूचकांकों में ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, आईटी और एमएफसीजी नीचे आए जबकि इंजीनियरिंग, धातु, आइल, गैस और रियलिटी में सुधार देखा गया।

कैसा रहेगा बुधवार का बाजार : बुधवार को संभावना है कि निफ्टी 20 से 30 अंकों के अंतर से खुलेगा। यदि सेंसेक्स 5500 अंकों के ऊपर तक कायम रहा तो फिर हम इसमें आगे भी बढ़ोतरी देख सकते हैं तथा यह 5630 के स्तर तक जा सकता है।

दूसरी तरफ निफ्टी को 5435 से 5380 अंकों के बीच अच्छा सपोर्ट है। आरएनआरएल, ओरकिड केमिकल, टाटा स्टील, एनटीपीसी, नागार्जुन फर्टीलाइजर, जेपी हाइड्रो, सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों में अच्छा रुझान देखा जा सकता है।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi