Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंगलवार को भी जारी रहेगी गिरावट

हमें फॉलो करें मंगलवार को भी जारी रहेगी गिरावट

राजेश पालवीया

, सोमवार, 11 फ़रवरी 2008 (19:32 IST)
मंगलवार का निफ्टी : मंगलवार को संभावना है कि बाजार में फिर से बिकवाली का दबाव रह, जिसके चलते निफ्टी और नीचे आ सकता है। जैसा कि पिछले कई दिनों से देखा गया है कि बाजार नीचे गिरकर खुल रहा है, मंगलवार को भी आशंका है कि निफ्टी 30-40 अंक नीचे गिरकर खुले। निफ्टी 4820-4830 अंकों के स्तर तक गिरकर खुल सकता है और यह गिरावट दिन भर जारी रह सकती है।

निफ्टी को 5070/4975 के स्तर पर अच्छा सपोर्ट है। अगर निफ्टी 4990 के स्तर को पार कर गया तो ही हम इसमें बढ़ोतरी देख सकते हैं। इस स्थिति में यह 5040/5100 के स्तर तक जा सकता है। यदि निफ्टी 4730 के स्तर के बाद भी नीचे आया तो भी बाजार में भारी बिकवाली का दबाव देखा जा सकता है, ऐसे में निफ्टी 4650/4550 के स्तर तक नीचे आ सकता है।

सोमवार का बाजार : जैसा कि इसी कॉलम में पिछले दिनों कहा गया था कि सोमवार को रिलायंस पावर आईपीओ बाजार की दिशा तय करेगा और हुआ भी ऐसा ही। रिलायंस पावर के आईपीओ बाजार को ऊपर नहीं ले जा सका और हजारों निवेशक, जिन्होंने देश के सबसे बड़े आईपीओ से उम्मीद लगाई थी, निराश हुए।

सत्र की शुरुआत में कंपनी का शेयर आवंटन मूल्य की तुलना में एनएसई में 530 रुपए पर खुला और इसके बाद इसमें निरंतर उठापटक देखी गई। विदेशी शेयर बाजारों की मंदी ने बाजार को और झटका दिया। सेंसेक्स में भारी गिरावट आई और रिलायंस पावर का आईपीओ 350 से 370 की रेंज में आ गया।

सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स शुक्रवार के 17464.89 अंक की तुलना में 17427.34 अंक पर खुला और इसके बाद उठ नहीं सका। भारी बिकवाली के दबाव के चलते सेंसेक्स शुरुआती स्तर की तुलना में करीब एक हजार अंक नीचे 16457.74 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर एक दिन की तीसरी बड़ी गिरावट 833.90 अंक अर्थात 4.78 प्रतिशत के नुकसान से 16630.91 अंक पर बंद हुआ।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi