Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंगलवार को भी तेजी की उम्मीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेयर बाजार बीएसई एनएसई निफ्‍टी सेंसेक्स

राजेश पालवीया

, मंगलवार, 5 फ़रवरी 2008 (11:13 IST)
मंगलवार को उम्मीद है कि निफ्टी 30 से 40 अंकों के फर्क से 5490 से 5500 के स्तर पर खुल सकता है। मिडकैप में भी मंगलवार को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

मंगलवार को यदि निफ्टी 5450 के स्तर पर कायम रह सका तो फिर हम इसमें 5500/5550 तक की तेजी देख सकते हैं। दूसरी तरफ निफ्टी को 5400 से 5345 अंकों तक अच्छा सपोर्ट है। यदि निफ्टी 5270 अंकों से नीचे आया तो फिर हम इसमें 5130 से 5070 तक की गिरावट देख सकते हैं।

मंगलवार को रिलायंस कम्यूनिकेशन, टीटीएमएल, अशोक लीलैंड, बजाज हिन्द, कैनरा बैंक, आईसीआईसीआई के शेयर धूम मचा सकते हैं।

सोमवार का बाजार : सोमवार को शेयर बाजार के खुलते ही अच्छी खरीदारी का माहौल देखा गया। रियलटी, आईटी, कैपिटल गुड्‍स और धातु सेक्टरों के कारोबार का बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। आज बाजार में कुल 59670 करोड़ रुपए का टर्नओवर रहा।

सोमवार के बाजार में फ्यूचर कैपिटल, रिलायंस कम्यूनिकेशन, टीटीएमएल, अशोक लीलैंड, बजाज हिन्द, यूनियन बैंक, इंड्‍सइंड बैंक, शोभा डेवलपर्स, डीएलएफ, आईओसी के शेयरों को अच्छा प्रतिसाद मिला।

सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में शुक्रवार के 18242.58 की तुलना में करीब 250 अंक ऊपर खुला और इस दौरान ऊँचे में 18895.34 तथा नीचे में 18439.33 तक गया जो कारोबार की समाप्ति में कुल 417.74 अर्थात 2.29 प्रतिशत के सुधार से 18660.32 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स में चार दिन की गिरावट के बाद 500 अंक से अधिक का उछाल आया था।

यूरोप के शेयर बाजार भी कारोबार के शुरुआत में ऊँचे खुले हैं। एनएसई का निफ्टी 146.25 अंक की बढ़त से 5463.10 अंक पर बंद हुआ।

आईटी वर्ग की चारों बड़ी कंपनियों टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो और सत्यम के शेयरों में तीन से लेकर छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सेंसेक्स में सर्वाधिक भारांक रखने वाला रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 50.95 रुपए अर्थात दो प्रतिशत की बढ़त से 2592.60 रुपए पर बंद हुआ। स्टेट बैंक में 3.93 प्रतिशत और टाटा स्टील 3.39 प्रतिशत के फायदे में रहे।

नुकसान वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक 1.21 प्रतिशत अर्थात 19 रुपए घटकर 1548.25 रुपए का रह गया। मारुति सुजुकी में 896.55 रुपए पर 8.20 रुपए का घाटा हुआ। भेल और रिलायंस एनर्जी सेंसेक्स के नुकसान वाले अन्य शेयर थे।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi