शेयर बाजार और कारोबार जगत केन्द्रित पहली हिन्दी वेबसाइट www.moltol.in बुधवार 7 मई को लांच हुई।
मोलतोल के कार्यकारी शुभम शर्मा के अनुसार देश में अब तक पूँजी बाजार और निवेश पर अँगरेजी में अनेक वेबसाइट मौजूद हैं, लेकिन देश के एक बड़े हिंदी भाषी निवेशक वर्ग को बरसों से हिंदी की वेबसाइट का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है।
शर्मा का कहना है कि इस वेबसाइट पर शेयर बाजार के हर पहलू की ऐसी जानकारी है, जिसे आम निवेशक जानना चाहता है। इस वेबसाइट पर शेयर बाजार और व्यापार जगत की जानकारियों के अलावा रेडियो दलाल स्ट्रीट भी है, जिसमें है दलाल स्ट्रीट में चल रही कानाफूसी, बातें, खबरें, अफवाह और बाजार की मसालेदार भेलपुरी।