Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेयर बाजार एनएसई बीएसई सेंसेक्स

राजेश पालवीया

, शुक्रवार, 25 जनवरी 2008 (18:06 IST)
गुरुवार को बाजार गिरकर बंद हुआ था, इसलिए निवेशकों को डर था कि शुक्रवार को बाजार नुकसान उठाकर न खुले, लेकिन यह डर गलत साबित हुआ और शुक्रवार को बाजार में काफी रौनक रही। बाजार ने ऊँचाई के नए रिकॉर्ड बनाए।

मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 1158 अंकों की एक दिन की अब तक की सर्वाधिक बढ़त लेकर 18300 अंकों से ऊपर बंद हुआ जबकि, एनएसई का निफ्टी सूचकांक 350 अंकों की बढ़त लेकर 5300 अंक से ऊपर निकल गया।

पिछले दिनों जिस तरह से बाजार में गिरावट आई थी, उसको देखते हुए स्माल सेक्टर शुक्रवार को केवल दर्शक बने रहे। शुगर सेक्टरों में अच्छी उछाल देखी गई।

बजाज हिन्द, बलरामपुर चीनी सहित शुगर सेक्टरों की माँग रही। इसके अलावा आरएनआरएल, इंडसइंड बैंक, आईएल, एस्सार आइल, आईसीआईसीआई बैंक, पोलारिस सॉफ्टवेयर के शेयरों में अच्छा रुझान रहा। शुक्रवार को पूरे दिन बाजार में कुल 57603.10 करोड़ रुपए का टर्नओवर हुआ।

मुंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित बीएसई-30 सूचकांक शुरुआती आँकड़ों के मुताबिक कल की तुलना में आज 6.73 प्रतिशत ऊँचा बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई-50 सूचकांक 6.97 प्रतिशत ऊँचा रहा।

सोमवार के बाजार का अनुमान- बाजार की गिरावट में बहुत हद तक रिकवरी हो चुकी है और संभावना है कि सोमवार को भी बाजार में अच्छा कारोबार होगा।

सोमवार को हम बाजार में खरीदारी का माहौल देख सकते हैं। निफ्टी में हम 5450/5700 तक के स्तर की बढ़त देख सकते हैं, जबकि 5370/5300 के स्तर तक इसे अच्छा सपोर्ट है।
*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi