Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 184 अंक टूटा

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 184 अंक टूटा
मुंबई , बुधवार, 7 मई 2014 (17:53 IST)
FILE
मुंबई। विदेशी पूंजी प्रवाह घटने के बीच प्रौद्योगिकी, बैंकिंग व वाहन शेयरों में चौतरफा बिकवाली दबाव से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 184 अंक टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 22286.26 अंक पर आ गया। हालांकि बाद में यह लिवाली समर्थन से थोड़ा उबरा और 184.52 अंक यानी 0.82 प्रतिशत घटकर 22323.90 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले, सेंसेक्स ने यह स्तर इस साल 16 अप्रैल को देखा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6700 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया और 62.75 अंक नीचे 6652.55 अंक पर बंद हुआ।

शेयर ब्रोकरों ने कहा कि आम चुनावों के नतीजों से पहले बिकवाली दबाव बढ़ने से कारोबारी धारणा कमजोर हो गई। विदेशी निवेश प्रवाह नरम पड़ने का भी बाजार की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा।

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में तनाव बढ़ने से वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। आईटी शेयरों खासकर इंफोसिस व टीसीएस में भारी बिकवाली देखी गई।

इंफोसिस जहां 3.15 प्रतिशत टूट गया, वहीं टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस में 1.48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi