सेंसेक्स 85 अंक टूटा
राजनीतिक खींचतान से अछूता नहीं रहा बाजार
केंद्र में जारी राजनीतिक खींचतान का असर गुरुवार को बाजार पर दिखा। सेंसेक्स में शुरुआती तेजी लुप्त हो गई और अंत में यह 85 अंक की गिरावट के साथ 14163.98 अंक पर बंद हुआ।
तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरू में 306 अंक मजबूत हुआ। यह कारोबार के दौरान 14554.93 तथा 14 128.72 अंक के दायरे में रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.20 अंक की गिरावट के साथ 4114.95 पर बंद हुआ।
उल्लेखनीय है कि भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते को लेकर केंद्र में सत्तारुढ़ संप्रग तथा इसके सहयोगी वामदलों के बीच राजनीतिक स्तर पर खींचतान चल रही है। कारोबारियों के अनुसार माकपा द्वारा संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने की अटकलों से बिकवाली का दौर शुरू हो गया और शुरुआती लाभ लुप्त हो गया।
कारोबार का आकार गुरुवार को 4935.89 करोड़ रुपए हो गया जो बुधवार के 4404.14 करोड़ रुपए था।