माकपा के ताजा बयान के बाद सरकार गिरने की आशंका दूर होने से देश के शेयर बाजारों में शनिवार को फिर से तेजी लौट आई।
विश्व के कई बाजारों में मंदी के बावजूद बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक (सेंसेक्स) 261 अंक और एनएसई का निफ्टी 75 अंक चढ़ गया।
माकपा ने अपने नए वक्तव्य में कहा कि अमेरिका के साथ परमाणु समझौते को लेकर उसका सरकार गिराने का कोई इरादा नहीं है। उसके इस बयान से तत्काल चुनाव होने की संभावना धूमिल पड़ गई और राजनीतिक अस्थिरता को लेकर चिंता कम हो गई। मुद्रास्फीति में मामूली बढ़ोतरी का भी शेयर बाजार पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ा।
सेंसेक्स कल के 14163.98 अंक से ऊपर 14237.26 अंक पर खुला और चौतरफा लिवाली के जोर से 14455.49 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुँच गया। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 14163.61 अंक तक नीचे आया।
सत्र की समाप्ति पर सेंसेक्स 260.89 अंक यानी 1.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14424.87 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 75.20 अंक यानी 1.83 प्रतिशत ऊपर 4190.15 अंक पर टिका।