निधियों की लिवाली के दम पर बंबई शेयर बाजार का सेन्सेक्स मंगलवार के दिन 77 अंक चढ़ गया।
तीस शेयरों पर आधारित सेन्सेक्स 76.81 अंक या 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 14919.19 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.10 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 4320.70 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 4329.15 और 4280.60 अंक के दायरे में रहा।