Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोमवार के बाजार का अनुमान

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेयर बाजार बीएसई एनएसई

राजेश पालवीया

, शनिवार, 2 फ़रवरी 2008 (09:47 IST)
शुक्रवार को शेयर बाजार में कुछ सुधार हुआ। यदि सोमवार को भी निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ तो इससे बाजार को मजबूती मिलेगी। सोमवार को यदि मिडकैप में सुधार हुआ तो ही शुक्रवार की तेजी की सार्थकता सिद्ध होगी।

सोमवार को यदि निफ्टी 5315 अंकों के स्तर पर खुद को कायम रख पाया तो फिर हम इसमें 5370/5400 तक के स्तर की बढ़त देख सकते हैं। दूसरी तरफ 5270/5240 के बीच निफ्टी को अच्छा सपोर्ट है। यदि निफ्टी 5170 के स्तर से भी नीचे आया तो फिर हम इसमें 5135/5075 तक की गिरावट देख सकते हैं।

सोमवार को बाजार में रिलायंस कम्यूनिकेशन, रिलायंस, भारती एयरटेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, सत्यम, आईसीआईसीआई बैंक, एस्सार और रिलायंस एनर्जी के शेयरों की धूम रह सकती है।

शुक्रवार का बाजार : पिछले कई दिनों की कमजोरी के बाद शुक्रवार को बाजार में रौनक रही। धातु, आईटी, ऑटो, आइल और गैस सेक्टरों में अच्छी खरीदारी की वजह से बाजार में आज रिकवरी हुई।

बाजार में फरवरी माह के पहले दिन लो वॉल्यूम रहा। टाटा स्टील, रिलायंस कम्यूनिकेशन, रिलायंस, भारती एयरटेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, सत्यम इत्यादि के शेयरों में उछाल की वजह से बाजार ऊपर रहा, लेकिन मिडकैप कम सक्रिय रहा। बाजार में आज कुल 54745.10 करोड़ रुपए का टर्नओवर रहा।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi