Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हमें अपने पितृ से जोड़ता श्राद्ध पर्व

गयासुर नामक राक्षस ने मांगा था वरदान

Advertiesment
हमें फॉलो करें हमें अपने पितृ से जोड़ता श्राद्ध पर्व
ND
पौराणिक मान्यताओं और किंवदंतियों के अनुसार भस्मासुर के वंशजों में गयासुर नामक राक्षस ने कठिन तपस्या कर ब्रह्मा जी से वरदान मांगा था कि उसका शरीर देवताओं की तरह पवित्र हो जाए और लोग उसके दर्शन मात्र से पाप मुक्त हो जाएं।

यह वरदान मिलने के बाद स्वर्ग की जनसंख्या बढ़ने लगी और सब कुछ प्रकृति के नियमों के विपरीत होने लगा।

लोग बिना भय के पाप करने लगे और गयासुर के दर्शन से पाप मुक्त होने लगे। इससे बचने के लिए यज्ञ करने को देवताओं ने गयासुर से पवित्र स्थान की मांग की।

webdunia
ND
गयासुर ने अपना शरीर देवताओं को यज्ञ के लिए दे दिया। जब गयासुर लेटा तो उसका शरीर पांच कोस में फैल गया। यही पांच कोस जगह आगे चलकर गया बनी। परंतु गयासुर के मन से लोगों को पाप मुक्त करने की इच्छा नहीं गई और फिर उसने देवताओं से वरदान मांगा कि यह स्थान लोगों को तारने वाला बना रहे।

श्राद्ध के माध्यम से यह पर्व हमें अपने पितृ से जोड़ता है। इस तरह श्राद्ध की परंपरा अपने प्रियजनों और परिवार के प्रति स्नेह, श्रद्धा भाव से ओतप्रोत करती हैं।

जो भी लोग यहां पर किसी के तर्पण की इच्छा से पिंडदान करें, उन्हें मुक्ति मिले। यही कारण है कि आज भी लोग अपने पितृ को पिंड देने के लिए गया आते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi