Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्राद्ध पक्ष में कैसे दें पितरों को धूप...

हमें फॉलो करें श्राद्ध पक्ष में कैसे दें पितरों को धूप...
हिन्दू धर्म में धूप देने का महत्व, जानिए 
  

 
हिन्दू धर्म में गुड़ और घी से दी जाने वाली धूप का बहुत महत्व माना गया है। आप इसे एकदम सरल तरीके से दैनिक उपयोग में ला सकते हैं। 
 
ऐसे दें धूप : हिंदू धर्म में धूप देने और दीप जलाने का बहुत ज्यादा महत्व है। सामान्य तौर पर धूप दो तरह से ही दी जाती है। पहला गुग्गुल-कर्पूर से और दूसरा गुड़-घी मिलाकर जलते कंडे पर उसे रखा जाता है। यहां गुड़ और घी से दी गई धूप का खास महत्व है।
 
* सर्वप्रथम एक कंडा जलाएं। फिर कुछ देर बाद जब उसके अंगारे ही रह जाएं तब गुड़ और घी बराबर मात्रा में लेकर उक्त अंगारे पर रख दें और उसके आस-पास अंगुली से जल अर्पण करें। 
 
* अंगुली से देवताओं को और अंगूठे से अर्पण करने से वह धूप पितरों को लगती है। जब देवताओं के लिए करें तब ब्रह्मा, विष्णु और महेश का ध्यान करें और जब पितरों के लिए अर्पण करें तब अर्यमा सहित अपने पितरों का ध्यान करें और उनसे सुख-शांति की कामना करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi