Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्राद्धपक्ष 16 दिन ही क्यों मनाया जाता है?

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्राद्धपक्ष और 16 दिन का संयोग
श्राद्धपक्ष और 16 दिन का संयोग

पितृपक्ष पूर्णिमा से अमावस्या तक 16 दिन का होता है। धर्मशास्त्रों के अनुसार हमारी मान्यता है कि प्रत्येक की मृत्यु इन 16 तिथियों को छोड़कर अन्य किसी दिन नहीं होती है। इसीलिए इस पक्ष में 16 दिन होते हैं। एक मनौवै‍ज्ञानिक पहलू यह है कि इस अवधि में हम अपने पितरों तक अपने भाव पहुंचाते हैं।

चूंकि यह पक्ष वर्षाकाल के बाद आता है अत: ऐसा माना जाता है कि आकाश पूरी तरह से साफ हो गया है और हमारी संवेदनाओं और प्रार्थनाओं के आवागमन के लिए मार्ग सुलभ है। ज्योतिष और धर्मशास्त्र कहते हैं कि पितरों के निमित्त यह काल इसलिए भी श्रेष्ठ माना गया है, क्योंकि इसमें सूर्य कन्या राशि में रहता है और यह ज्योतिष गणना पितरों के अनुकूल होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्राद्ध में क्या है पंचबलि कर्म, 5 स्थानों पर क्यों रखते हैं आहार