Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

savan 2020 : इस बार सावन के महीने में आएंगे 5 सोमवार

हमें फॉलो करें savan 2020 : इस बार सावन के महीने में आएंगे 5 सोमवार
इस बार सावन में कुल 5 सोमवार आएंगे। पहला सोमवार 6 जुलाई, दूसरा 13 जुलाई, तीसरा 20 जुलाई, चौथा 27 जुलाई और पांचवा 3 अगस्त को है। 
 
श्रावण मास के सोमवार बहुत ही सौभाग्यशाली एवं पुण्य फलदायी माने जाते हैं। भगवान शिव की पूजा के लिए और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना से सावन सोमवार व्रत रखे जाते हैं। 
 
भगवान शिव की उपासना का महीना सावन 6 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। खास बात ये है कि इस महीने की शुरुआत भगवान शिव को समर्पित दिन सोमवार से होने जा रही है और इसकी समाप्ति भी 3 अगस्त सोमवार के दिन ही हो रही है। 
 
इस बार सावन में कुल 5 सोमवार आएंगे। पहला सोमवार 6 जुलाई, दूसरा 13 जुलाई, तीसरा 20 जुलाई, चौथा 27 जुलाई और पांचवा 3 अगस्त को है। श्रावण मास के सोमवार बहुत ही सौभाग्यशाली एवं पुण्य फलदायी माने जाते हैं। 
 
सोमवार को महादेव का प्रिय वार माना जाता है और सावन मास उनको अति प्रिय है इसलिए सावन मास का सोमवार को प्रारंभ और सोमवार को समापन काफी शुभ फलदायी माना जा रहा है।
 
श्रावण मास शिव मंत्र
 
पंचामृत के साथ शिव लिंगम को जल चढ़ाने का मंत्र
 
जल धारे-शिवम अर्चेत कैलाश वसते-धुवम् 
मुच्यते-सर्वबन्धमयो-नात्र क्रिया विचारणा।।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

shravan maas 2020 date : 6 जुलाई 2020, सोमवार से सावन शुरू, बन रहे हैं विशेष योग