sawan ki shivratri ki hardik shubhkamnaye in hindi: हर साल जब सावन का महीना आता है, तो पूरा वातावरण शिवमय हो जाता है। हर गली-मोहल्ले में “हर-हर महादेव” की गूंज सुनाई देती है और भक्त जन जल, बेलपत्र, दूध और भांग लेकर शिवालयों की ओर निकल पड़ते हैं। इसी पवित्र महीने की सबसे खास तिथि होती है सावन शिवरात्रि, जिसे भगवान शिव और माता पार्वती के पावन मिलन के रूप में भी मनाया जाता है। ये दिन न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से विशेष है बल्कि आत्मिक शांति, भक्ति, और आशीर्वाद प्राप्त करने का श्रेष्ठ समय भी है।
सावन शिवरात्रि के दिन व्रत, पूजन, रात्रि जागरण और मंत्रोच्चारण से शिव भक्त भोलेनाथ की कृपा पाने की कोशिश करते हैं। इस शुभ दिन पर आप भी अपने दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों और प्रियजनों को सुंदर और भावनात्मक शिवरात्रि की शुभकामनाएं (Shivratri Wishes) भेजकर उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और भक्ति की भावना भर सकते हैं।
1. ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्, मृत्योमुर्क्षीय मामृतात्।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं!
2. भोलेनाथ की भक्ति में खो जाओ,
हर कण-कण में शिव को पाओ।
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
3. ऊँ ह्रीं नमः शिवाय।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं!
4. ऊँ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं!
5. ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
6. अखंड है प्रचंड है
असुरो का अंत है
कैलाश ओर विराजते
जिनका नाम शिव शंकर है.
शुभ सावन शिवरात्रि
7. शिव सत्य है, शिव अनंत है शिव अनादि है,
शिव भगवंत है, शिव ओंकार है,
शिव ब्रह्म हैं शिव शक्ति है, शिव भक्ति है
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
8. मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किए जा!
9. भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
10. ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूं।