Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Sawan somvar 2024 : श्रावण सोमवार को क्या करें और क्या नहीं करें?

हमें फॉलो करें Sawan Maas 2024

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 (11:57 IST)
Sawan somwar 2024: हिंदू धर्म में व्रतों का सबसे श्रेष्ठ मास श्रावण मास 22 जुलाई 2024 सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। इस माह में हर सोमवार और मंगलवार का अपना अलग ही महत्व होता है। इस माह में क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए यह नियम जरूर जान लें। नियम से व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। ALSO READ: प्रथम श्रावण सोमवार का व्रत किस तारीख को है, जानें व्रत एवं पूजा विधि
 
श्रावण सोमवार पर क्या करें:-
 
1. इस दिन शिवलिंग की पूजा के साथ ही मां पार्वती का पूजन करें।
 
2. दिनभर व्रत रखकर केवल एक ही बार नमकरहित भोजन ग्रहण करें। 
 
3. श्रावण में सफेद पुष्प, सफेद चंदन, अक्षत, पंचामृत, सुपारी, फल, गंगाजल या शुद्ध जल से भगवान शिव एवं पार्वती का पूजन करें।
 
4. पूजन के समय 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप निरंतर करते रहें।
 
5. इन दिनों शिव जी के मंत्र, चालीसा, आरती, स्तुति, कथा आदि अधिक से अधिक पढ़ें अथवा सुनें।
 
6. गरीबों को भोजन कराएं, सामर्थ्यनुसार दान करें।
 
7. व्रत के दौरान फल का प्रयोग कर सकते हैं।
 
8. यदि कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं तो कावड़ के जल को ढंककर रखें।
 
9. पार्थिव या पत्‍थर के शिवलिंग की पूजा करें। 
क्या न करें :
 
1. भगवान शिव के सामने शंख न बजाएं और न ही शंख से जल अर्पित करें।
 
2. इस दिन शिव जी को केतकी के पुष्प और लाल पुष्प अर्पित न करें। 
 
3. शिवजी की हल्दी, मेहंदी, कुमकुम, सिंदूर या रोली से पूजा न करें। 
 
4. शिव जी के सामने ताली न बजाएं और न ही गालों से आवाज निकालें।
 
5. शिवजी को तुलसी, नारियल और तिल भी अर्पित न करें।
 
6. इस दिन नशा न करें। बाल और नाखून न काटें। शरीर पर तेल न लगाएं।
 
7. देवता, माता-पिता, गुरु, जीवनसाथी, मित्र, मेहमान आदि किसी का अपमान न करें। 
 
8. किसी भी जीव को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।
 
9. पूरे श्रावण माह में तामसिक भोजन, लहसुन और प्याज का सेवन न करें।
 
10. किसी को भी अपशब्द न कहें और न ही गाली निकालें।
ALSO READ: श्रावण मास में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए कौन से शिवलिंग की पूजा करना चाहिए?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अहमदाबाद और पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा में क्या है अंतर