Shravan maas 2023 in hindi : 4 जुलाई से सावन मास चल रहा है जो 31 अगस्त को समाप्त होगा। इस बीच 18 जुलाई से अधिकमास प्रारंभ हो गया है तो 16 अगस्त को समाप्त होगा। इस श्रावण अधिक मास के दूसरे सोमवार को यदि हमारे बताए गए दो स्त्रोत का विधिवत पाठ कर लिया तो पूरे वर्ष आपका भला होता रहेगा। आओ जानते हैं कि कौन से हैं वे दो पाठ।
श्रावण का माह जहां भगवान शिव का माह है वहीं अधिकमास भगवान श्रीहरि विष्णु का माह है। इसीलिए इस बार सावन के चौथे और अधिक मास के दूरे सोमवार को आप भगवान शिव और विष्णुजी की पूजा करें और उनके विशेष पाठ करें।
पूजा : श्रीहरि विष्णु जी की षोठषोपचार पूजा करें और भगवान शिवजी का रुद्राभिषेक करें।
करें दो पाठ : श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र पाठ करें और फिर रुद्राष्टकम स्तोत्र का पाठ करें। श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र पाठ महाभारत के अनुशासन पर्व में मिलता है जबकि रुद्राष्टकम पाठ रामचरितमानस के उत्तर कांड में है।
उपरोक पूजा और पाठ करने से आपको मिलेगा हरिहर का आशीर्वाद।