Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं इन 5 अनाजों की शिवा मुट्ठी, महादेव के आशीर्वाद से हर मनोकामना होगी पूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Significance of Shravan Month

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (16:10 IST)
shravan month shiv puja vidhi : सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित सबसे पवित्र समय होता है। इस दौरान शिव भक्त महादेव को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान और पूजा-पाठ करते हैं। इन्हीं में से एक अत्यंत सरल और प्रभावशाली उपाय है 'शिवा मुट्ठी' अर्पित करना। मान्यता है कि सावन के महीने में यदि भक्त पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान शिव को कुछ विशेष अनाजों की मुट्ठी अर्पित करें, तो उनके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। यह उपाय न केवल महादेव को प्रसन्न करता है, बल्कि ग्रहों के अशुभ प्रभावों को भी शांत करने में सहायक माना जाता है। आइए जानते हैं किन 5 अनाजों की शिवा मुट्ठी चढ़ाने से मिलता है विशेष लाभ और क्या है इसका सही तरीका।

शिवा मुट्ठी में शामिल करें ये 5 अनाज:
  1. अक्षत (चावल): अक्षत का अर्थ है 'जो खंडित न हो', यानी साबुत चावल। यह पूर्णता, समृद्धि और अखंड सौभाग्य का प्रतीक है। शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाने से धन-धान्य में वृद्धि होती है और जीवन में स्थिरता आती है। यह चंद्र ग्रह से भी संबंधित है, जो मन को शांति प्रदान करता है।
  2. काले तिल: काले तिल का संबंध शनि ग्रह से है। सावन में शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है, राहु-केतु के अशुभ प्रभाव कम होते हैं और अकाल मृत्यु का भय दूर होता है। यह पापों का नाश करने वाला भी माना जाता है।
  3. गेहूं: गेहूं को अन्न का राजा कहा जाता है और यह सूर्य ग्रह से संबंधित है। शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से मान-सम्मान, यश और कीर्ति में वृद्धि होती है। यह संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले भक्तों के लिए भी शुभ माना जाता है।
  4. खड़ी मूंग: खड़ी मूंग का संबंध बुध ग्रह से है। शिवलिंग पर खड़ी मूंग चढ़ाने से बुद्धि, ज्ञान और व्यापार में वृद्धि होती है। यह शिक्षा और करियर में सफलता के लिए भी अत्यंत लाभकारी मानी जाती है।
  5. उड़द की दाल: उड़द की दाल का संबंध भी शनि ग्रह से है, लेकिन यह विशेष रूप से पितृ दोष और अन्य बाधाओं को दूर करने में सहायक है। शिवलिंग पर उड़द की दाल चढ़ाने से शत्रु बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में स्थिरता आती है। यह कर्ज मुक्ति के लिए भी प्रभावी मानी जाती है।ALSO READ: सावन में भूल कर भी ना करें इन चीजों का दान, जीवन पर पड़ता है विपरीत प्रभाव
 
शिव मुट्ठी चढ़ाने का सही तरीका:
सावन के किसी भी सोमवार को या सावन के पूरे महीने प्रतिदिन आप यह उपाय कर सकते हैं।
  1. शुद्धता: सुबह स्नान आदि कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। मन को शांत और पवित्र रखें।
  2. सामग्री तैयार करें: एक साफ कटोरी में इन पांचों अनाजों (अक्षत, काले तिल, गेहूं, खड़ी मूंग, उड़द की दाल) को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मिलाकर रख लें। आप चाहें तो इन्हें अलग-अलग भी ले सकते हैं।
  3. मंदिर जाएं: किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग के समक्ष बैठें।
  4. संकल्प: भगवान शिव का ध्यान करते हुए अपनी मनोकामना का स्मरण करें और पूजा का संकल्प लें।
  5. अभिषेक: सबसे पहले शिवलिंग पर जल और दूध से अभिषेक करें।
  6. शिवा मुट्ठी अर्पित करें: अब अपनी दाहिनी हथेली में इन पांचों अनाजों का मिश्रण लें और 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करते हुए धीरे-धीरे शिवलिंग पर अर्पित करें। आप चाहें तो प्रत्येक अनाज को अलग-अलग मंत्र जाप के साथ भी चढ़ा सकते हैं।
  7. अन्य पूजा: इसके बाद बेलपत्र, धतूरा, फूल आदि चढ़ाएं, धूप-दीप करें और आरती करें।
  8. प्रार्थना: अंत में भगवान शिव से अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना करें और पूजा में हुई किसी भी भूल के लिए क्षमायाचना करें।
सावन में इन पांच अनाजों की शिवा मुट्ठी अर्पित करना भगवान शिव को प्रसन्न करने का एक अत्यंत सरल और प्रभावी उपाय है। इसे पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करें, और देखें कैसे महादेव आपकी सभी बाधाओं को दूर कर आपके बिगड़े काम बना देते हैं।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस साल का सावन क्यों है खास, क्या करें जो मिले मनवांछित फल