श्रावण मास के 4 सोमवार यह 4 विशेष चीजें चढ़ाएं शिवलिंग पर
- पं. जीएम हिंगे
भारत में शिव संबंधी अनेक पर्व तथा उत्सव मनाए जाते हैं। उनमें श्रावण मास भी अपना विशेष महत्व रखता है। संपूर्ण महीने में चार सोमवार, एक प्रदोष तथा एक शिवरात्रि, ये योग एकसाथ श्रावण महीने में मिलते हैं। इसलिए श्रावण का महीना अधिक फल देने वाला होता है।
अपार धन-समृद्धि के लिए इस मास के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर यह विशेष वस्तुएं चढ़ाई जाती है। वह क्रमशः इस प्रकार है :
आगे पढ़ें श्रावण मास के 4 सोमवार को क्या-क्या चढ़ाएं शिवलिंग पर...
* प्रथम सोमवार को- कच्चे चावल एक मुट्ठी चढ़ाई जाती है।
* दूसरे सोमवार को- सफेद तिल्ली एक मुट्ठी चढ़ाई जाती है।
* तीसरे सोमवार को- खड़े मूंग एक मुट्ठी चढ़ाई जाती है।
* चौथे सोमवार को- जौ एक मुट्ठी चढ़ाई जाती है।
* यदि पांचवां सोमवार आए तो एक मुट्ठी सत्तू चढ़ाया जाता है।
इसके अलावा श्रावण में शिव की पूजा में बिल्वपत्र अधिक महत्व रखता है। शिव द्वारा विषपान करने के कारण शिव के मस्तक पर जल की धारा से जलाभिषेक शिव भक्तों द्वारा किया जाता है। शिव भोलेनाथ ने गंगा को शिरोधार्य किया है। शिव का ग्यारहवां अवतार हनुमान के रूप में हुआ है।
संपूर्ण श्रावण मास में शिव भक्तों द्वारा शिवपुराण, शिवलीलामृत, शिव कवच, शिव चालीसा, शिव पंचाक्षर मंत्र, शिव पंचाक्षर स्तोत्र, महामृत्युंजय मंत्र का पाठ एवं जाप किया जाता है।