Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(चतुर्दशी तिथि)
  • तिथि- पौष कृष्ण चतुर्दशी
  • शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32
  • व्रत/मुहूर्त-शिव चतुर्दशी
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

पुण्यतिथि विशेष : सिखों के सातवें गुरु थे गुरु हर राय जी Guru Har Rai Ji

हमें फॉलो करें पुण्यतिथि विशेष : सिखों के सातवें गुरु थे गुरु हर राय जी Guru Har Rai Ji
, मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (16:29 IST)
सिखों के 7वें गुरु, गुरु हर राय सिंह जी के बारे में यहां जानिए। आज Guru Har Rai Ji की पुण्यतिथि है। उनका जन्म पंजाब में हुआ था। तारीख के अनुसार उनकी पुण्यतिथि 6 अक्टूबर तथा तिथि के अनुसार कार्तिक वदी नवमी को मनाई जाती है।

यहां जानिए 10 खास बातें- 
 
1. गुरु हर राय जी सिखों के सातवें गुरु थे।
 
2. गुरु हर राय जी का जन्म पंजाब में हुआ था।
 
3. गुरु हर राय जी, बाबा गुरु दित्ता एवं माता निहाल कौर के पुत्र थे। 
 
4. सिखों के छठवें गुरु हरगोविंद सिंह जी को जब इस बात का आभास हो गया कि अब उनका अंतिम समय निकट आने वाला है तो उन्होंने अपने पौत्र को गद्दी सौंप दी यानी अपने पोते हर राय जी को 'सप्तम्‌ नानक' के रूप में घोषित किया था। उस समय उनकी उम्र मात्र 14 वर्ष की थी।
 
5. गुरु हर राय जी का विवाह किशन कौर जी के साथ हुआ था।
 
6. गुरु हर राय जी के दो पुत्र थे। राम राय और हरकिशन सिंह जी (गुरु) थे।
 
7. गुरु हर राय सिंह जी शांत स्वभाव के थे, उनका व्यक्तित्व लोगों को प्रभावित करता था। 
 
8. एक बार मुगल शासक औरंगजेब के भाई दारा शिकोह किसी अनजान बीमारी से ग्रस्त हुआ, तब गुरु हर राय जी ने उनकी मदद की और उसे मौत के मुंह से बचा लिया था। 
 
9. गुरु हर राय जी की मृत्यु सन् 1661 ई. में कीरतपुर साहिब में कार्तिक वदी नवमी को हुई थी।
 
10. गुरु हर राय जी आध्यात्मिक व राष्ट्रवादी महापुरुष होने के साथ एक कुशल योद्धा भी थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धनतेरस पर क्यों, कौन सी और कितनी झाड़ू खरीदना चाहिए और पूजा कैसे करें?