Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लिंग से गाड़ी खींचने वाले नागा बाबा

हमें फॉलो करें लिंग से गाड़ी खींचने वाले नागा बाबा
, मंगलवार, 17 मई 2016 (13:59 IST)
योग और तप की शक्ति से सब कुछ किया जा सकता है। उज्जैन सिंहस्थ में ऐसे कई साधु और संत पधारे हैं, जो अपने योगबल से लोगों को हैरत में डाल रहे हैं। महाकुंभ में लोगों की आंखें उस समय फटी की फटी रह गईं, जब नागा बाबा मंडलश्री महंत हनुमान गिरि ने अपने लिंग से एक गाड़ी को खींच दिया।
मूलत: गुजरात के रहने वाले पंच दशानन आवाहन अखाड़े के साधु ने अपने लिंग से जब एक बोलेरो खींचना शुरू किया तो लोगों का हुजुम उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ा। सड़क पर एक ओर उनके गुरुभाई और अन्य कई नागा जयकारे लगाते हुए उनका उत्साह बढ़ा रहे थे तो सड़क के दोनों और इस शक्ति प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।

देखें वीडियो...
बाबा के गुरु महंत कैलाश गिरिजी महाराज ने कहा कि यह कार्य सनातन धर्म की शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए और नारी शक्ति पर अत्याचार को रोकने के लिए किया गया है। विश्‍व में नारी शक्ति को उचित सम्मान मिलना चाहिए।
 
बताया जाता है कि मंडलश्री महंत हनुमान गिरि बाबा ने बोलेरो ही नहीं, बस व ट्रक को भी अपने लिंग से खींचकर लोगों को हैरत में डाल रखा है। यह कारनामा दिखाने से पहले वे अपने गुरु का आशीर्वाद लेना नहीं भूले। इससे पहले यह कारनामा वे इलाहाबाद कुंभ में भी दिखा चुके हैं।
 
कैमरामैन : धर्मेंद्र सांगले

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उपनिषद क्या है, आइए समझें