Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीएम शिवराज के आने से खुश हुए साधु-संत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ujjain Simhastha 2016 Simhastha
- आलोक 'अनु'
 
उज्जैन। पिछले एक पखवाड़े से खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे वैष्णव अखाड़े के साधु-संतों ने मुख्यमंत्री का दिल खोलकर स्‍वागत किया। मुख्यमंत्री के पहुंचने पर अखाड़ों के श्रीमहंतों ने पूरे मेला क्षेत्र में पानी व शौचालय संबंधी समस्याओं की शिकायत भी की। अखाड़ों में जाकर सीएम ने सभी को आश्वस्त किया कि सभी समस्याएं दूर कर दी जाएंगी। 
अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देरी से आए सीएम सबसे पहले दिगंबर अखाड़े पहुंचे थे, यहां श्रीमहंत रामकिशोर शास्त्री, महंत शिवशंकर दास सहित अखाड़े के अन्य साधुओं ने उनका पुष्पमाला और रामनाम की चादर पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अखाड़े के शस्त्रों व देवताओं का पूजन व आरती की। सीएम के स्वागत के लिए यहां भोज रखा गया था। 
 
यहां अखाड़े की ओर से भोजन के लिए नीचे बिछावट की गई थी साथ ही पाटले पर भोजन के लिए चांदी की थालियां व कटोरियां रखी गई थीं। उनके साथ आर्इं पत्नी श्रीमती साधनासिंह व पुत्र कार्तिकेय ने भी यहां भोजन किया। इस दौरान श्रीमहंत रामकिशोर शास्त्री व महंत शिवशंकरदास ने अखाड़ों व खालसों में व्याप्त समस्याओं की जानकारी भी सीएम को दी। उन्होंने सभी समस्याओं को तत्काल दूर कराने की बात कही। यहां मुख्यमंत्री ने एक पौधा भी रौपा। 
 
ईश्वर की कृपा से सफल होगा सिंहस्थ
दिगंबर के साधु-संतों से मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान श्री पंच रामानंदीय निर्वाणी अणि अखाड़े गए। यहां मौजूद श्रीमहंत धर्मदासजी महाराज के अलावा स्थानीय महंत दिग्विजयदास व अन्य साधुओं का सीएम ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। अखाड़े की ओर से भी सीएम का स्वागत किया गया। 
 
अंदर कमरे में बैठकर मुख्यमंत्री ने श्रीमहंत धर्मदास महाराज व अन्य साधुओं से चर्चा की। साथ ही कहा कि राज्य सरकार की ओर से सिंहस्थ में आए साधु-संतों को किसी भी प्रकार की समस्याएं नहीं आने दी जाएंगी। इस मौके पर उनके साथ प्रभारी मंत्री भूपेन्द्रसिंह, स्कूली शिक्षामंत्री पारस जैन, विधायक सतीश मालवीय, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष अशोक प्रजापत सहित पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
 
संत की वाणी है 'पीएम' बनोगे आप..
शाही स्नान से पहले संतों की समस्याओं को सुनने पहुंचे मुख्यमंत्री इसके बाद निर्मोही अखाड़े भी गए। यहां श्रीमहंत मदनमोहनदास, परमात्मादास सहित सीतारामदास व अन्य साधु-संतों ने सीएम का पुष्पमाला पहनाकर अभिवादन किया। यहां सीएम ने उनकी पत्नी व पुत्र के साथ रामलला की आरती भी की। 
 
बाद में श्रीमहंत मदनमोहनदास व परमात्मादास ने मूलभूत समस्याओं की ओर सीएम का ध्यान दिलाया, साथ ही मांग की कि अखाड़े के संरक्षण व इसे अतिक्रमण से बचाने के लिए इसकी बाउंड्रीवाल बना दी जाए ताकि इसे सुरक्षित रखा जा सके। 
 
वहां उस वक्त सभी लोग ठहाके लगाने लगे जब परमात्मादास महाराज ने कहा कि आपकी सब व्यवस्थाएं अच्छी हैं और इसलिए आपको साधुवाद देते हैं कि आप देश के प्रधानमंत्री बनें। सीएम भी इस बात पर मुस्कराए बिना नहीं रह सके। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi