चीन में विश्व कप सट्टेबाजी धंधे का भंडाफोड़
बीजिंग , सोमवार, 14 जुलाई 2014 (18:38 IST)
बीजिंग। चीन की पुलिस ने विश्व कप फुटबॉल पर अवैध सट्टेबाजी के कई मामलों का भंडाफोड़ किया है जिससे लगभग 3 अरब डॉलर की राशि जुड़ी है। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।चीन में सट्टेबाजी और जुआ प्रतिबंधित है लेकिन इसके अपवाद भी हैं, जैसे कि अगर सरकार इसका आयोजन सरकार करे या फिर इससे होने वाली कमाई चैरिटी में दी जाए। लेकिन विश्व कप के दौरान अवैध सट्टेबाजी में काफी इजाफा हुआ।स्थानीय अखबार 'गुआंगमिंग' दैनिक ने पुलिस के हवाले से बताया कि टूर्नामेंट के दौरान 108 लोगों को गिरफ्तार किया गया और इससे 18 अरब युआन (लगभग 2 करोड़ 90 लाख डॉलर) की नकदी जुड़ी थी। यह राशि टूर्नामेंट के दौरान सट्टेबाजी पर लगने वाली कुल राशि का मामूली हिस्सा हो सकती है।चीन की टीम ब्राजील में हुए विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी, लेकिन देश में फुटबॉल सट्टेबाजी काफी लोकप्रिय है। (भाषा)