नेमार की चोट से मिल सकती है ब्राजील को मदद
सेंटो आंद्रे , सोमवार, 7 जुलाई 2014 (14:12 IST)
सेंटो आंद्रे। ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार के विश्व कप से बाहर होने से जर्मनी निराश है और मिडफील्डर बास्टियन श्वेनस्टाइगर का मानना है कि उसकी चोट से ब्राजील को मदद मिल सकती है।श्वेनस्टाइगर, कप्तान फिलीप लाम और मिडफील्डर सामी केदिरा ने नेमार के समर्थन में बयान दिया। कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में लगी चोट के कारण नेमार की रीढ़ की हड्डी टूट गई और वे आगे नहीं खेल सकेंगे।श्वेनस्टाइगर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम सभी दुखी हैं कि नेमार नहीं खेल सकेंगे। विरोधी टीम जब सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ उतरती है तो अच्छा लगता है।उन्होंने कहा कि नेमार की चोट ब्राजीली टीम को एकजुट करेगी और वे उसके लिए खिताब जीतना चाहेंगे।लाम ने कहा कि नेमार बेहतरीन खिलाड़ी है जिसने अपनी उपयोगिता साबित की है। विश्व कप में आप खुद को सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ तोलना चाहते हैं और यही वजह है कि मैं चाहता था कि ब्राजीली टीम में नेमार रहे।केदिरा ने कहा कि जर्मन टीम अभी भी ब्राजीली ताकत को लेकर चिंतित है। नेमार के बिना भी ब्राजील की टीम बेहतरीन है। (भाषा)