Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेस्सी से क्या है नेमार को उम्मीद...

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेस्सी से क्या है नेमार को उम्मीद...
टेरेसोपोलिस , शुक्रवार, 11 जुलाई 2014 (12:53 IST)
FILE
टेरेसोपोलिस। ब्राजीली सुपरस्टार नेमार ने कहा है कि वे चाहते हैं कि अर्जेंटीना और लियोनेल मेस्सी जर्मनी के खिलाफ विश्व कप जीते।

एक जज्बाती प्रेस कांफ्रेंस में नेमार के आंसू निकल गए, जब उन्होंने उस चोट को याद किया जिससे रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण वे विश्व कप से बाहर हो गए।

ब्राजील सेमीफाइनल में जर्मनी से 7-1 से हारकर बाहर हो चुका है। नेमार ने कहा कि वे चाहते हैं कि बार्सिलोना के उनके साथ मेस्सी रविवार को जर्मनी के खिलाफ खिताब जीते।

उन्होंने कहा क‍ि खेल में मेस्सी का इतिहास काफी महत्वपूर्ण है। उसने कई खिताब जीते हैं और मैं उसकी हौसला-अफजाई करूंगा। वह मेरा दोस्त है और साथी खिलाड़ी भी। मैं उसे शुभकामना देता हूं।

नेमार ने कहा कि विश्व कप क्वार्टर फाइनल में जब उन्हें चोट लगी तो उन्हें लगा कि उन्हें लकवा मार जाएगा।

उन्होंने कहा क‍ि मैं खुशकिस्मत हूं कि वह अधिक गंभीर नहीं थी। 2 सेंटीमीटर और ऊपर होती तो मैं व्हीलचेयर पर होता। यह मेरे करियर के इतने अहम मुकाम पर लगी है, जो कि मुझे मंजूर नहीं है।

उन्होंने कहा क‍ि मैं यह नहीं कह सकता कि उसने दुर्भावना से मारा लेकिन फुटबॉल समझने वाले जानते हैं कि वह टक्कर सामान्य नहीं थी। कोई पीछे से आकर मार दे तो कुछ नहीं किया जा सकता। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi