Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व कप की जीत में झूम उठे जर्मनवासी

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्व कप की जीत में झूम उठे जर्मनवासी
PTI
बर्लिन। विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना पर जीत से जर्मनी खुशी में झूमने लगा। अपनी टीम की ऐतिहासिक चौथी जीत पर प्रशंसक रातभर नाच-गाने में मस्त रहे।

जर्मनी की अर्जेंटीना पर 1-0 से जीत के बाद बर्लिन में रविवार रात जमकर आतिशबाजी की गई। प्रशंसक सड़कों पर निकल आए। वे गाड़ियों के हॉर्न बजा रहे थे और उनके हाथों में जर्मन ध्वज लहरा रहा था। राजधानी के मुख्य स्थल पर 2,50,000 से भी अधिक प्रशंसक खुशी में झूम रहे थे।

इनमें से कई गा रहे थे क‍ि 'वाह यह जीत कितनी खूबसूरत है’ और 'सुपर जर्मनी'। पश्चिमी प्रांत नॉर्थ राइन वेस्टफालिया से यहां पहुंचे 35 वर्षीय बियान्सा होफमैन ने कहा कि हम सारी रात पार्टी करेंगे।

शहर में तथाकथित फैन माइल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया ताकि प्रशंसक जर्मनी की टीम की अर्जेंटीना पर रोमांचक जीत का जश्न मना सकें। 20 वर्षीय कार्सटन ग्लैसर ने कहा कि यह जीत काफी महत्वपूर्ण है। यह मेरी पहली जीत है।

जर्मनी की पूरी टीम खेल रही थी जबकि अर्जेंटीना के पास केवल मेस्सी था। राजधानी के पश्चिम में स्थित शॉपिंग स्थल कुर्फरस्टेडैम में प्रशंसकों ने जमकर आतिशबाजी और बड़ा- सा ध्वज लहराया। यह स्थल पारंपरिक रूप से खेल जश्नों के लिए महत्वपूर्ण स्थान रहा है।

एक प्रवक्ता ने कहा कि मैच से कई घंटे पहले फैन माइल पर लगभग 2 लाख लोग जमा हो गए थे। इसके अलावा सैकड़ों लोग रियो डि जेनेरियो के मरकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को देखने के लिए बीयर गार्डन्स, बार, खेल क्लबों में जमा थे।

42 वर्षीय एनेट वोकर ने कहा कि जर्मन जर्सी में चौथे स्टार के लिए 24 साल का इंतजार समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि यह एकीकृत जर्मनी के लिए शानदार खिताब है।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में रह रहे जर्मन अलेक्सांद्र गेर्स्ट ने भी ट्वीट करके टीम को बधाई दी है। उन्होंने खुद की तस्वीर के ऊपर अपनी जर्मन जर्सी के चौथे तारे की तरफ इशारा करते हुए लिखा कि तारों के मामले में विशेषज्ञ होने के नाते हमने एक तारा हासिल कर लिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi