Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

थियरे हेनरी अब आर्सेनल के नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें थियरे हेनरी अब आर्सेनल के नहीं
, शुक्रवार, 11 जनवरी 2008 (21:52 IST)
- वीरेन्द्र ओंका
आर्सेनल के प्रमुख स्ट्राइकर थियरे हेनरी परिचय के मोहताज नहीं हैं। पिछले दिनों आर्सेनल को छोड़ बार्सीलोना से अनुबंध कर उन्होंने क्लब को तगड़ा झटका दिया है। हेनरी ने इस बात की भी संभावना व्यक्त की है कि आर्सेनल के मैनेजर अर्सेन वेंगर भी अगले सत्र में उनके साथ आ जाएँगे।

निश्चित ही क्लब के लिए यह एक दु:खद घटना है क्योंकि क्लब की सफलताओं के पीछे हेनरी का प्रमुख योगदान रहा है। यह विश्वास करना ही मुश्किल है कि आर्सेनल का मैच चल रहा हो और हेनरी मैदान पर नजर न आएँ।

वर्तमान के फुटबॉल में व्यावसायिकता इस कदर हावी है कि खिलाड़ी एवं क्लब दोनों ही एक-दूसरे की प्रतिष्ठा भुनाने में लगे हैं अतः हेनरी का चला जाना आर्सेनल की सफलता पर प्रश्नचिन्ह लगा गया है। उन्हें आर्सेनल में तब जगह मिली थी जब क्लब के सबसे चहेते खिलाड़ी यान राइट निवृत्त हो गए थे।

हेनरी ने बहुत ही कम समय में राइट की कमी को दूर करते हुए यह साबित कर दिया कि वे एक महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वयं को आर्सेनल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनाया। उनके क्लब छोड़ने पर जगह लेने वाले खिलाड़ी को न केवल हेनरी की कमी की पूर्ति करना होगी बल्कि अपनी उपयोगिता भी सिद्ध करना होगी।

जुवेंट्स के पैट्रिक नियरा, जो कभी आर्सेनल में हेनरी के साथी खिलाड़ी थे, का मत है कि हेनरी के न होने से आर्सेनल को बहुत बड़ा झटका लगेगा। क्लब के साथ ऐसा पहले भी हो चुका है पर उसने ऐसे झटकों से उबरने में सफलता भी पाई है।

हेनरी एक महान खिलाड़ी हैं और उनकी मौजूदगी बार्सीलोना को निश्चित रूप से बहुत फायदा पहुँचाएगी। विशेष रूप से तब, जब बार्सीलोना में पहले से ही रोनाल्डिन्हो तथा एटो मौजूद हैं। हेनरी का मानना है कि उनका क्लब छोड़ना बोर्ड में चल रहीं गतिविधियों का परिणाम है।

उनसे पूर्व डायरेक्टर डेविड डिएन जा चुके हैं, जो कि वेंगर तथा खिलाड़ियों के बीच बढ़िया तालमेल बैठाते थे और जिनका आर्सेनल को वर्तमान स्थिति तक पहुँचाने में बहुत बड़ा योगदान है।

वेंगर के निर्देशन में आर्सेनल तीन लीग खिताब तथा चार बार एफए कप जीत चुका है और 2006 में टीम चैंपियंस लीग के फाइनल में भी पहुँची है। वेंगर का अनुबंध अगले सत्र के अंत में समाप्त हो रहा है जिसके बाद वे अपने भविष्य के बारे में विचार करेंगे।

मैनेजर चाहे कोई भी हो, हकीकत यह है कि टीम के कप्तान तथा रिकॉर्ड गोल करने वाले खिलाड़ी के चले जाने से आर्सेनल को संभलने में शायद वर्षों लग जाएँ।

अपनी तेजी व गोल करने की क्षमता के कारण हेनरी प्रीमियर लीग में सर्वाधिक गोल करने का श्रेय चार बार अर्जित कर चुके हैं। उनके नाम 226 गोल करने का रिकॉर्ड है।

आर्सेनल की सफलता हेनरी की मारक क्षमता तथा गोल के अवसर पैदा करने की कला के इर्द-गिर्द घूमती रही है।

उपब्धियाँ थियरे हेनरी क

* जन्म- पेरिस के निकट लेस युलिस में 17 अगस्त 1977 को।
* 1990- 13 वर्ष की उम्र में मोनाको से अनुबंध
* 1994-95- मोनाको की ओर से सत्र का पहला मैच नीस के खिलाफ (31 अगस्त 94), मैनेजर आर्सेन वेंगर।
* 1997- मोनाको ने जीती फ्रेंच लीग फुटबॉल स्पर्धा, हेनरी के 36 मैचों से 9 गोल। फ्रांस की ओर से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण वि. दक्षिण अफ्रीका (मैत्री मैच)।
* 1998- फुटबॉल विश्व कप के 6 मैचों में 3 गोल। फ्रांस की ओर से सर्वाधिक गोल करने के बावजूद ब्राजील के खिलाफ फाइनल में हेनरी बाहर बैठे। फ्रांस 3-0 से विजेता बना था।
* 1999- जवेंट्स से अनुबंधित, 16 मैचों से तीन गोल। अगस्त 3 को आर्सेनल से 10.5 मिलियन पौंड का अनुबंध।
* 2000- यूएफ कप फाइनल में आर्सेनल का प्रतिनिधित्व। पेनल्टी शूट आउट में टर्की से पराजित, 31 मैचों में 17 गोल। योरपीयन चैंपियनशिप में 5 मैचों में 3 गोल, फाइनल में फ्रांस की इटली पर 2-1 से जीत।
* 2001-02- आर्सेनल को लीग व एफए कप जिताने में योगदान, 32 गोल किए। प्रीमियर लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी। संपूर्ण सत्र में 35 मैचों में 17 गोल।
* 2003- आर्सेनल लगातार दूसरी बार चैंपियन (एफए कप), हेनरी के स्पर्धा में 42 गोल। फीफा के प्लेयर ऑफ द इयर में जिदाने के बाद दूसरा स्थान। प्रोफेशनल फुटबॉल एसोसिएशन तथा फुटबॉल रायटर एसोसिएशन द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित।
* 2004- प्रीमियर लीग जीतने में प्रमुख भूमिका। हेनरी का 160 मैचों में 100वाँ गोल। आर्सेनल पहली टीम बनी जिसने बगैर कोई मैच गँवाए प्रीमियर लीग स्पर्र्धा जीती। हेनरी के सर्वाधिक 30 गोल, गोल्डन बूट का योरपीय पुरस्कार।
* 2005- 18 अक्टूबर को आर्सेनल के यान राइट द्वारा बनाए गए 185 गोलों की बराबरी की। (चैंपियंस लीग ग्रुप मैच वि. स्पार्टा प्राग)। एफए कप में आर्सेनल ने पेनल्टी शूट आउट में मैनचेस्टर यूनाइटेड को शिकस्त देकर 4 साल में तीसरा खिताब पाया।
* 2006- लगातार पाँचवें सत्र में 20 से अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने। लीग में चौथी बार सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड। क्वार्टर फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हराने में योगदान।
* 2007- फ्रांस की ओर से 39 गोल।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi