Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अपार क्षमतावान हैं फेडरर : सैम्प्रास

Advertiesment
हमें फॉलो करें अपार क्षमतावान हैं फेडरर : सैम्प्रास
, सोमवार, 11 जून 2007 (21:48 IST)
विश्व टेनिस में पूर्व नंबर वन रह चुके पीट सैम्प्रास वर्तमान विश्व टेनिस परिदृश्य में स्विस टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं।

सैम्प्रास का यह भी विश्वास है कि फेडरर में अपार क्षमता है और वे उनके रिकॉर्ड से आगे जा सकते हैं। 14 ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं को जीत चुके सैम्प्रास यह मानते हैं कि फेडरर ऐसे 16 खिताब जीत सकते हैं। वे (फेडरर) सात से अधिक बार विम्बलडन फतह कर सकते हैं।

अपने बचपन के आदर्श सैम्प्रास के खिलाफ किसी प्रमुख स्पर्धा में फेडरर सिर्फ एक बार खेले हैं। 2001 की विम्बलडन स्पर्धा का चौथा दौर था वह, जिसमें फेडरर 7-6, 5-7, 6-4, 6-7, 7-5 से विजयी रहे थे। नवंबर 2007 में दोनों के बीच तीन प्रदर्शन मैच प्रस्तावित हैं।

सैम्प्रास ने क्या पाया: अपने टेनिस कॅरियर में पीट सम्प्रास ने 64 खिताब जीते हैं और इनमें से 14 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। 7 विम्बलडन, 5 यूएस ओपन के साथ 2 ऑस्ट्रेलियन ओपन में वे विजयी रहे हैं, पर जहाँ तक फ्रेंच की बात है उनके हाथ यह खिताब नहीं लग सका।

फ्रेंच ओपन : सैम्प्रास अपने कॅरियर में 1989 से 2002 के बीच 13 बार फ्रेंच स्पर्धा जीतने के लिए उतरे, पर यहाँ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा 1996 में सेमीफाइनल तक पहुँचना, जहाँ उन्हें रूस के येवगेनी कैफेलनिकोव ने 6-7, 0-6, 2-6 से पराजित किया था। 52 बार ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में सम्प्रास ने भाग लिया और 14 खिताब जीतने में सफल रहे।

आठ वर्षों के अपने संक्षिप्त कॅरियर में रोजर फेडरर 48 खिताब जीत चुके हैं अब तक (हैम्बर्ग मास्टर्स 20 मई) और इनमें 10 ग्रैंड स्लैम एकल शामिल हैं। 4 बार विम्बलडन और 3-3 बार वे ऑस्ट्रेलियन व यूएस ओपन के विजेता रहे हैं। पर पिछले वर्ष तक फ्रेंच खिताब फेडरर को भी नहीं मिल सका है।

फ्रेंच ओपन : 1999 से 2006 के बीच सैम्प्रास 8 बार फ्रेंच स्पर्धा में भाग ले चुके हैं और यहाँ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है 2006 में फाइनल खेलना, पर स्पेन के राफेल नडाल ने फेडरर पर 6-1, 1-6, 4-6 व 6-7 से जीत दर्ज करते हुए उन्हें खिताब से वंचित रखा। 2007 में 9वीं बार फेडरर फ्रेंच ओपन खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2007 तक फेडरर 31 बार ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में भाग लेकर 10 खिताब जीत चुके हैं।

सैम्प्रास ने जब फेडरर को श्रेष्ठ खिलाड़ी निरूपित किया है तो बेवजह नहीं क्योंकि सम्प्रास स्वयं जब फेडरर की वर्तमान उम्र के करीब थे तो वे 8 ग्रैंड स्लैम खिताब (4 यूएस, 3 विम्बलडन, 1 ऑस्ट्रेलियाई) ही जीत सके थे, जबकि वर्ष के प्रारंभ में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतकर फेडरर ने 10 खिताब हासिल कर लिए हैं। सैम्प्रास की आशानुरूप फेडरर को अभी काफी आगे जाना है।

एक और करिश्मा फेडरर का : विम्बलडन 2003 से ऑस्ट्रेलियन 2007 के बीच खेली गई 15 ग्रैंड स्लैम स्पर्धाएँ (एकल) फेडरर के खेल करिश्मे की साक्षी हैं, क्योंकि इस बीच उन्होंने 10 स्पर्धाओं में जीत हासिल की है, जिसमें शामिल हैं तीन ऑस्ट्रेलियाई, चार विम्बलडन व तीन यूएस ओपन। 11वीं स्पर्धा फ्रेंच ओपन 2006 का उन्होंने फाइनल भी खेला। शेष पाँच स्पर्धाओं के विजेता रहे एंडी रॉडिक (यूएस ओपन), मरात साफिन (ऑस्ट्रेलियन), जी. गाउडियो (एक बार फ्रेंच) एवं राफेल नडाल (तीन बार फ्रेंच)।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi