नई सदी के 28 महिला एकल खिताबों पर 9 महिला खिलाड़ियों का कब्जा। सर्वाधिक सात-सात खिताब जीते हैं सेरेना एवं हैनिन ने। सेरेना ने अपने अभियान में तीन बार ऑस्ट्रेलियन, दो बार विम्बल्डन व एक-एक बार फ्रेंच व यूएस खिताब पाया है।
दूसरी ओर हैनिन ने चार बार फ्रेंच, दो बार यूएस व एक बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता है। विम्बल्डन अभी उनकी पहुँच से दूर रहा है। 2001 के विम्बल्डन फाइनल में हैनिन को वीनस तथा 2006 के फाइनल में उन्हें एमिली मॉरेस्मो से पराजय मिली थी।
इसलिए नई सदी में चारों प्रमुख खिताब जीतने का श्रेय सिर्फ सेरेना को है, अन्य किसी को नहीं। 21वीं सदी में वीनस ने चार व जेनिफर कैप्रियाती ने तीन खिताब जीते हैं। मॉरेस्मो व शारापोवा दो-दो तथा मिस्किना, कुजनेत्सोवा व क्लिस्टर्स एक-एक खिताब ले गई हैं।
हैनिन के सात खिताब : 2003 में क्लिस्टर्स के खिलाफ हैनिन फ्रेंच व यूएस खिताब ले गईं, 2004 में एक बार फिर क्लिस्टर्स से ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिताब छीना। तीन बार लगातार फ्रेंच ओपन में हैनिन विजेता बनीं, 2005 में मेरी पियर्स, 2006 में कुजनेत्सोवा तथा 2007 में एना इवानोविच को उन्होंने पराजित किया और सातवें खिताब की जीत उन्हें मिली कुजनेत्सोवा (यूएस 07) के खिलाफ।
2001 में पहली बार वे किसी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा के फाइनल में पहुँची थीं, विम्बल्डन थी वह स्पर्धा और वीनस ने उन्हें हराया था। पिछले वर्ष जस्टिन हैनिन ने चारों स्पर्धाओं का फाइनल खेला था, किंतु सिर्फ फ्रेंच खिताब ही उन्हें मिल पाया था (वि. कुजनेत्सोवा) ऑस्ट्रेलियन एवं विम्बलडन में एमिली मॉरेस्मो तथा यूएस में शारापोवा ने उन्हें खिताब नहीं जीतने दिया था।
बहरहाल यदि सेरेना नई सदी में चारों प्रमुख खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं, तो हैनिन इस बात की श्रेयाधिकारी हैं कि उन्होंने पिछले वर्ष चारों स्पर्धाओं के फाइनल खेले। इन सात वर्षों की स्पर्धाओं में जिन 12 खिलाड़ियों ने फाइनल खेला उनमें से 6 तो खिताब जीतने में कामयाब भी रहीं, किंतु मार्टिना हिंगिस, डेवनपोर्ट, मारिया बारटोली, एलेना दिमेंतीवा, मेरी पियर्स व एना इवानोविच कोई खिताब इस नई सदी में नहीं प्राप्त कर सकी हैं अब तक।
नई सदी की 28 स्पर्धाओं में अमेरिकी खिलाड़ियों (सेरेना, वीनस, डेवनपोर्ट, कैप्रियाती) ने अपना दबदबा बनाया है। विजेता-उपविजेता में सर्वाधिक 23 बार नाम इन्हीं खिलाड़ियों के हैं, पर जस्टिन हैनिन और किम क्लिस्टर्स की मौजूदगी में बेल्जियन खिलाड़ियों ने 16 बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। पर इसके लिए शारापोवा, दिमेंतीवा, मिस्किना और कुजनेत्सोवा विशेष कुछ नहीं कर सकीं।
नई सदी में सर्वाधिक फाइनल खेले हैं जस्टिन हैनिन ने : 11 बार फाइनल में पहुँचकर 7 खिताब जीतने के अलावा हैनिन इन चार प्रमुख स्पर्धाओं में चार बार उप विजेता रही हैं। विलियम्स बहनें 9-9 बार फाइनल खेली हैं, सेरेना सात बार विजेता रहकर दो बार उप विजेता बनीं हैं, वहीं वीनस ने चार बार खिताब जीता व पाँच बार उप विजेता बनीं।
सेरेना के साथ खिताब : 2002 में सेरेना ने अपनी बहन वीनस को ही आखिरी मुकाम पर पीछे छोड़ते हुए फ्रेंच, विम्बल्डन व यूएस खिताब अपने कब्जे में किया, 2003 में ऑस्ट्रेलियन व विम्बल्डन फाइनल में भी सेरेना ने अपनी बहन वीनस को ही हराया, 2005 में डेवनपोर्ट तथा 2007 में शारापोवा के खिलाफ सेरेना ने ऑस्ट्रेलिया ओपन जीता।