Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बैकहम कितने महँगे हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें बैकहम कितने महँगे हैं
, मंगलवार, 12 जून 2007 (00:38 IST)
इंग्लैंड में इन दिनों जब वेस्टइंडीज टीम मौजूद है और टेस्ट मैच चल रहे हैं, तब इंग्लैंड में फुटबॉल का बुखार जोरों पर है।

खेलप्रेमी केविन पीटरसन, पीटर कलिंगवुड, एंड्रयू फ्लिंटॉफ की बजाय डेविड बैकहम, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, वेन रुनी वगैरा-वगैरा फुटबॉल खिलाड़ियों के गुण ग्राहक बने हुए हैं और पैसा, पैसा तो मानो छप्पर फाड़कर उन पर बरस रहा है और इस मामले में टीम इंडिया के क्रिकेट स्टार मसलन सचिन, सौरव, द्रविड़ भी कहाँ लगते हैं।

इन खिलाड़ियों के डॉलर, डॉलर और डॉलर की वर्षा हो रही है उन पर और वह भी तब जब फुटबॉल खिलाड़ी कोई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट नहीं, बल्कि क्लब फुटबॉल खेल रहे हैं अपने-अपने क्लबों से आइए हम भी देखें कैसे फटा पड़ रहा है पैसा उन पर।

डेविड बैकहम : हमेशा नए लुक में नजर आने वाला इंग्लिश फुटबॉल टीम का यह पूर्व कप्तान बेहद कमाऊ है। वे गोल करें न करें, खेला करते हैं डॉलरों में। हाल ही में रियल मैड्रिड क्लब छोड़कर 'गैलेक्सी' में गए बैकहम को करीब 6.5 मिलियन डॉलर में अनुबंधित किया गया है।

बैकहम के अलावा क्लब गैलेक्सी ने 26 अन्य खिलाड़ियों को भी अनुबंधित कर रखा है, जिन पर वह 26 लाख 36 हजार 749 डॉलर वार्षिक खर्च करता है अर्थात बैकहम को इन 26 खिलाड़ियों से दोगुनी से अधिक 65 लाख डॉलर राशि मिलती है।

'गैलेक्सी' ने लांस फ्रीस्ज को सबसे कम अर्थात 13 हजार 500 डॉलर में अनुबंधित किया है तो बैकहम के बाद क्लब जिस खिलाड़ी को सबसे अधिक धनराशि देता है वह है एक अमेरिकी लेंडन डोनोवान, डोनोवान को क्लब 9 लाख डॉलर अर्थात लगभग 3.7 करोड़ रुपए देता है।

यदि एक डॉलर 40.50 रुपए का मानें तो बैकहम को गैलेक्सी से मिलने वाली राशि रुपए में होती है 26 करोड़ 32 लाख 50 हजार। वैसे बैकहम ने गैलेक्सी की ओर से अब तक (4 जून) कोई मैच नहीं खेला है, जुलाई में पहला मैच खेलने की संभावना है।

सचिन ने बांग्लादेश में दो शतक बनाए, मैन ऑफ द सीरिज भी बने पर मिला उन्हें बैकहम जितना धन? क्लब कमाई में बैकहम के बाद अगर किसी का नाम लिया जाए तो वह है शिकागो फायर का खिलाड़ी सी ब्लांसो, जिसकी वार्षिक कमाई लगभग 11 करोड़ रुपए बैठती है। फिर भी ब्लांसो का बैकहम से कोई मुकाबला नहीं।

कुछ डॉलरोंपति फुटबॉल खिलाड़

रोनाल्डिन्हो : बार्सीलोना का यह क्लब खिलाड़ी, जो नाइक और सोनी से भी अनुबंधित है, लगभग 121 करोड़ रुपए की कमाई करता है और बैकहम को थोड़ा पीछे ढकेलता है।

डेविड बैकहम : मैनचेस्टर यूनाइटेड के बाद रियल मैड्रिड में गए और अब हैं एलए गैलेक्सी में। वार्षिक कमाई हो जाती है अंदाजन मात्र 119 करोड़ रुपए।

रोनाल्डो : यह भारी-भरकम ब्राजीलियन खिलाड़ी एसी मिलान से जुड़ा है, कमाई कर लेता है यही कोई 95 करोड़ रुपए।

वेन रुनी : मैनचेस्टर यूनाइटेड का ही नहीं बल्कि इंग्लिश फुटबॉल का भी सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर वेन रुनी को मिल जाते हैं तकरीबन 71 करोड़ रुपए।

चेलसा के माइकल बलाक : मूलतः जर्मन खिलाड़ी 69 करोड़ रुपए तो कमा ही लेता है। अब बताइए कि टीम इंडिया के सितारे कहाँ टिकते हैं इनके सामने।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi