Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'मैनचेस्टर यूनाइटेड' के मैनेजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'मैनचेस्टर यूनाइटेड' के मैनेजर
, रविवार, 3 जून 2007 (16:28 IST)
सर एलेक्स, जो मैनचेस्टर यूनाइटेड से गत 21 वर्षों से एक मैनेजर के रूप में जुड़े हुए हैं, निःसंदेह न केवल 'एमयू' के बल्कि 'ब्रिटिश फुटबॉल इतिहास' के सर्वश्रेष्ठ मैनेजर हैं। उन्होंने 21 वर्ष पूर्व की एक निचले क्रम की टीम को अपने फुटबॉल कौशल और ज्ञान से एक शीर्ष टीम बना डाला है, उसे (एमयू को) फुटबॉल खिताबों व ट्रॉफियों से मालामाल बना दिया है।

मैनेजर बनने के पहले वर्ष टीम ने 11वाँ स्थान हासिल किया था और यही टीम (एमयू) अगले वर्ष लिवरपूल के बाद दूसरे स्थान पर आ गई और अंततः एलेक्स मैनचेस्टर यूनाइटेड के 'रेड डेविल्स' को वह दिलाने में कामयाब हो ही गए जो वे स्वयं तथा रेड डेविल्स चाहते थे अर्थात सफलता।

फुटबॉल सत्र 1989-90 से एमयू का फर्ग्यूसन एरा शुरू हुआ।
ली मार्टिन का 'क्रिस्टल पैलेस' के खिलाफ बनाया गया एकमात्र गोल एमयू को एफए कप विजेता बना गया।

और तब से लेकर सत्र 2006-07 तक- एमयू कर्लिंग कप विजेता, एमयू प्रीमियरशिप चैंपियन ओल्ड ट्रैफर्ड ने, रेड डेव्लिस ने और सर एलेक्स ने इंग्लिश फुटबॉल में पीछे मुड़कर नहीं देखा बल्कि अन्य टीमें मसलन आर्सेनल, लिवरपूल या चेल्सा, मैनचेस्टर यूनाइटेड को आगे जाता ही देखती रही है। सर एलेक्स के गुणी नेतृत्व में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 18 से अधिक खिताब इन 21 वर्षों में जीते हैं।

इन विजयों में शामिल है एमयू द्वारा एफए कप, एफए कर्लिंग प्रीमियरशिप चैंपियंस, योरपियन कप विनर्स कप, लीग कप, प्रीमियर चैंपियनशिप। गरज कि क्या नहीं पाया है मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इन वर्षों में। वैसे एमयू का सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि वाला वर्ष रहा है 1998-99। तब टीम ने कर्लिंग प्रीमियरशिप, एफए कप और यूएफ चैंपियंस बनकर खिताबी तिकड़ी बनाई।

कोई भी टीम इसके पूर्व और अब तक यह श्रेय नहीं प्राप्त कर पाई है। उन्हें सर की उपाधि मिली और लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अब उन्हें निवृत्ति ले लेना चाहिए, क्योंकि उनके सभी स्वप्न साकार हो चुके हैं, पर उन्होंने सुनी सबकी की अपने मन की। इसी का परिणाम है 2006-07 की एमयू की उपलब्धि।

एक टीम जो उनके आने के पहले तालिका में सतह पर लड़खड़ा रही थी- एलेक्स के प्रयोगों, युवाओं को तरजीह अनुभवियों का उपयोग- ने उसी टीम को लगातार ऊपर ही ऊपर चढ़ाया, तालिका की शीर्ष टीम बनाया।

नई प्रतिभाओं की तरफ 'फर्जी' (एलेक्स का उपनाम) की आँखें अब भी लगी हैैं। वेन रूनी व क्रिस्टियानो रोनाल्डो इसकी जीवंत मिसाल हैं। वे अनथक योद्धा की तरह आज भी सक्रिय हैं, कल तो सक्रिय थे ही, कल भी सक्रिय रहेंगे ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए।

मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़ने के पूर्व

* पूरा नाम : एलेक्जेंडर चैपमैन फर्ग्यूसन
* जन्मतिथि एवं स्थान- 31 दिसंबर 1941, गोवान (ग्लासगो) स्कॉटलैंड
* मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर : 7 नवंबर 1986 से
* स्वयं का फुटबॉल करियर : डनफर्म लाइन में सेंटर फॉरवर्ड 1964, ग्लासगो रेंजर्स में तब की अच्छी राशि (65000 पौंड) में अनुबंधित 1967, फाल किर्क से खेले 1969, आयर से 1973, खेलना छोड़ा 1974।
* मैनेजर बनना : ईस्ट स्टर्लिंग 1974, सेंट मिरेन 1978 तक, एबरडीन से 1980 के प्रारंभ में जुड़े और एबरडीन को स्कॉटिश फुटबॉल में एक हस्ती बनाया। एबरडीन ने 1983 में रियल मैड्रिड को 2-1 से पराजित कर योरपीयन कप विनर्स कप जीता।
* एबरडीन की चरम उपलब्धि : योरपियन कप की जीत 1983। अब तक किसी स्कॉटिश टीम को योरपियन कप नहीं मिल सका।
* एलेक्स को अनुबंधित करने में लालायित क्लब : बार्सीलोना, आर्सेनल, रेंजर्स, टोटनहम। पर एलेक्स फर्ग्यूसून की नियति उन्हें 'मैनचेस्टर यूनाइटेड' ले आई (7 नवंबर 1986)।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi