रोजर फेडरर ने 2004 में एंडी रॉडिक, 2005 में एंडी रॉडिक और 2006 में राफेल नडाल को विम्बलडन में हराया तो इन्हीं वर्षों में फेडरर ने लेटन हैविट, आंद्रे अगासी एवं एंडी रॉडिक के खिलाफ यूएस ओपन जीता।
बोर्ग ने केवल दो ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में 11 खिताब जीते
अपने अभियान में बोर्ग ने 6 बार फ्रेंच व 5 बार विम्बलडन जीता। अपने दौर में पीट सैम्प्रास बोर्ग से एक कदम आगे निकल गए, सम्प्रास ने सात बार विम्बलडन व पाँच बार यूएस ओपन जीता।
ओपन एरा में 10 या अधिक ग्रैंड स्लैम खिताब
बोर्ग 1981 में अंतिम बार फ्रेंच ओपन जीतकर मात्र दो स्पर्धाओं में 11 एकल खिताब जीतने का करिश्मा कर गए थे। ओपन एरा में पीट सम्प्रास ही 14 खिताब जीतकर बोर्ग से आगे हैं। सम्प्रास के नाम दो ऑस्ट्रेलियन, सात विम्बलडन व पाँच यूएस खिताब दर्ज हैं। रोजर फेडरर भी फ्रेंच ओपन को छोड़ तीन स्पर्धाओं में 10 खिताब जीत चुके हैं।
ब्योर्न बोर्ग के करिश्मे
जिन वर्षों अर्थात 1978, 79, 80 में बोर्ग पेरिस के 'क्ले कोर्ट' पर लगातार खिताब (फ्रेंच) जीतने में जुटे हुए थे, उन्हीं वर्षों में वे एक अलग सतह अर्थात लंदन के 'ग्रास कोर्ट' पर भी खिताब जीत रहे थे और वह भी लगातार। जी हाँ 1978, 79 व 80 में बोर्ग ने विम्बलडन खिताब भी जीतकर एक विशिष्ट कीर्तिमान बनाया था।
अपने विजय अभियान में बोर्ग ने यदि फ्रेंच ओपन में जी. विलास (78), वी. पेक्की (79) और जेरुलाइटिस (80) को हराया था तो इन्हीं तीन वर्षों में ग्रास कोर्ट के मास्टर माने जाने वाले जिमी कोनोर्स, रास्को टेनर एवं जॉन मेकनरो को विम्बलडन में हराया था।
दो विभिन्न सतहों पर खिताबी हैट्रिक बनाना आसान बात नहीं थी किंतु महान बोर्ग ने इसे संभव बनाया था। जब ग्रास कोर्ट के मास्टर पीट सैम्प्रास एक अदद 'फ्रेंच खिताब' के लिए तरसते रहे हों अथवा 'क्ले मास्टर' इवान लेंडल ' विम्बलडन' की आशा में ही मुरझा गए हों, वहाँ बोर्ग की दोनों में हैट्रिक उन्हें विशिष्ट खिलाड़ी ही बनाती है।