Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई टेस्ट : सचिन तेंदुलकर आउट

हमें फॉलो करें मुंबई टेस्ट : सचिन तेंदुलकर आउट
, शुक्रवार, 15 नवंबर 2013 (12:04 IST)
सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाया। सचिन का यह 200वां टेस्ट है और टेस्ट के पहले दिन चायकाल के बाद वे खेलने आए और दिन का खेल खत्म होने तक वे 38 रन बनाकर नाबाद रहे। खेल के दूसरे दिन सचिन ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया।

सचिन लंच से पहले 74 रन बनाकर देवनारायण की गेंद पर स्लिप में डरैन सैमी द्वारा कैच आउट हुए। सचिन ने अपने 74 रनों के लिए 118 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए।

WD

सचिन की पारी की झलकियां :

सचिन 74 रन बनाकर आउट। देवनारायण की गेंद पर सैमी ने लपका कैच।

सचिन ने गेब्रियाल को चौका जड़ा। सचिन की पारी का यह 12वां चौका। सचिन 71 रनों पर पहुंचे।

भारतीय पारी 200 रनों के पार। पुजारा ने भी अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया।

पारी के 42वें ओवर की पहली गेंद पर सचिन ने टीनो बेस्ट को बेहतरीन कवर ड्राइव मारकर अपने निजी स्कोर को 63 किया। सचिन का 11वां चौका।

भारत ने वेस्टइंडीज़ पर पहली पारी में बढ़त ली। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 182 रन बनाए थे।

सचिन और पुजारा के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी पूरी। सचिन ने शिलिंगफोर्ड को जड़ा एक और चौका। सचिन का 10वां चौका।

सचिन ने पूरा किया अपना अर्धशतक। पूरे स्टेडियम में सचिन सचिन के नारे गूंज उठे।

टेस्ट करियर में सचिन का 68वां अर्धशतक।

सचिन ने 91 गेंदों में 9 चौकों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का अंतिम टेस्ट मैच देखने मंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे।

सचिन ने आज ही के दिन 24 साल पहले कराची टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था।

सचिन ने 38 रन से आगे खेलना शुरू किया।

दिन के दूसरे ओवर में ही सचिन ने शिलिंगफोर्ड को एक के बाद एक चौके लगाए।

सचिन जब 47 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे थे, तब टीनो बेस्ट की गेंद पर विकेट के पीछे जोरदार अपील हुई। अंपायर ने सचिन को नॉट आउट कहा।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी सचिन तेंदुलकर का अंतिम टेस्ट मैच देखने मंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंच गए हैं। पढ़ें कैसे आए राहुल गांधी

webdunia
FILE

टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 182 रनों पर आउट करने के साथ पहे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए थे। कल दिन का खेल खत्म होने तक सचिन 38 और चेतेश्वर पुजारा 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

कल भारतीय सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अपने विदाई टेस्ट में खेल रहे सचिन तेंदुलकर क्रीज़ पर आए। मैदानी अंपायर और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने सचिन का अभिवादन किया। सचिन इस टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

कल के हाईलाइट्स


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi